जम्मू-कश्मीर के रियासी में आंतकी हमला: बस खाई में गिरने से 10 की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादी हमले के बाद एक बस खाई में गिर गई। इस बस में सवार तीर्थयात्री शिव खोड़ी मंदिर से कटरा के लिए जा रहे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादी हमले के बाद एक बस खाई में गिर गई। इस बस में सवार तीर्थयात्री शिव खोड़ी मंदिर से कटरा के लिए जा रहे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।
रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी के कारण बस चालक ने संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
Reasi bus accident | SSP Reasi Mohita Sharma says, "Initial reports suggest that terrorists fired upon the passenger bus going from Shiv Khori to Katra. Due to the firing, the bus driver lost balance of the bus and it fell into gorge. 33 people were injured in the incident.… pic.twitter.com/OHeASXuxrn — ANI (@ANI) June 9, 2024
डीसी रियासी ने कहा कि इस हमले में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे कहां से आए थे।
शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। प्रशासन ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का वादा किया है। यह घटना न केवल दुखद है बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.