लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, कर्ज से परेशान कारोबारी ने खाया जहर

लखनऊ के चौक क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, कारोबारी शोभित रस्तोगी बैंक कर्ज से परेशान थे। घर से सुसाइड नोट और सल्फास की शीशी बरामद हुई।

Jun 30, 2025 - 12:52
लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, कर्ज से परेशान कारोबारी ने खाया जहर
lucknow-family-suicide-businessman-loan-poison-case

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत हो गयी. शुरूआती जाँच में जहर खा कर आत्महत्या करने का संदेह था, पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद इस संदेह की पुष्टि कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चौक निवासी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता और 16 साल की बेटी ने जहर खाकर सुसाइड किया है. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

पुलिस ने इस मामले में क्या कुछ बताया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक में रहने वाले शोभित रस्तोगी ने परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि, "घटना चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद की है. उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता रस्‍तोगी (44) और बेटी ख्‍याति रस्‍तोगी (16) ने जहर खा लिया."

बैंक के लोन से परेशान थे परिवार के मुखिया
शुरूआती जाँच में इस घटना के कारणों का पता नहीं चला लेकिन बाद में पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, "सभी को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शोभित बैंक के कर्ज से परेशान थे. उन्होंने बताया कि मौके से सल्फास की शीशी बरामद की गयी है. श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना सबसे पहले ख्‍याति ने अपने चाचा को दी और वह जब तक वहां पहुंचे तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.