प्रतापगढ़: राजा भैया का सोशल मीडिया पोस्ट- "जुड़ोगे तभी बचोगे", बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में हुए शामिल
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, "जुड़ोगे तभी बचोगे", जो समाज को संगठित रहने का संदेश देता है।
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, "जुड़ोगे तभी बचोगे", जो समाज को संगठित रहने का संदेश देता है।
"सनातन हिंदू एकता पदयात्रा" में राजा भैया की भागीदारी
राजा भैया हाल ही में बाबा बाघेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की "सनातन हिंदू एकता पदयात्रा" में शामिल हुए। इस पदयात्रा में उनकी उपस्थिति ने हिंदू समाज में एकजुटता का संदेश देने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
सामाजिक चुनौतियों पर संगठित प्रयास की अपील
राजा भैया ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि समाज में आने वाली चुनौतियों का सामना केवल संगठित होकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एकजुटता ही समाज की सुरक्षा और विकास का आधार है।
श्रद्धेय श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम सरकार के नेतृत्व में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में उमड़ा अपार जनसैलाब।’जाति पाति की करो विदाई, हम सब हिन्दू भाई भाई’ के नारों से गुंजायमान वातावरण, उत्साहित सनातनी। धर्मो रक्षति रक्षित: ???????? pic.twitter.com/TOCSqgxSqv — Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) November 28, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भी कर चुके हैं पोस्ट
यह पहली बार नहीं है जब राजा भैया ने हिंदू समाज से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाई है। इससे पहले भी वे बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल से कई बार पोस्ट कर चुके हैं। उनके इन प्रयासों से सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता और जागरूकता स्पष्ट होती है।
बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिन्दुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है, चुन चुनकर हिन्दुओं को मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
वहां पर हिन्दुओं की आवाज़ स्वामि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ़्तार कर लिया गया है फिर भी वैश्विक… — Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) November 26, 2024
प्रतापगढ़ में बढ़ती सामाजिक जागरूकता
राजा भैया के इस पोस्ट और उनके सक्रिय योगदान से प्रतापगढ़ के लोग सामाजिक और धार्मिक एकजुटता की ओर प्रेरित हो रहे हैं। उनके संदेशों से न केवल हिंदू समाज बल्कि अन्य समुदायों के लोग भी प्रेरणा ले सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.