जुलाई 2025 से बदलेंगे रेलवे के 5 बड़े नियम: किराया, टिकट बुकिंग और वेटिंग लिस्ट में होगा बदलाव

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से कई नए नियम लागू करने जा रहा है। इनमें टिकट किराया बढ़ोतरी, आधार लिंक से तत्काल टिकट बुकिंग, OTP वेरीफिकेशन, वेटिंग टिकट लिमिट और रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग जैसे बड़े बदलाव शामिल हैं।

Jun 30, 2025 - 15:25
जुलाई 2025 से बदलेंगे रेलवे के 5 बड़े नियम: किराया, टिकट बुकिंग और वेटिंग लिस्ट में होगा बदलाव
indian-railways-rules-change-july-2025-ticket-booking-fare-waiting-chart

अगर आप ट्रेन से सफर करने में काफी समय बिताते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने नागरिकों की सुविधाओं पर ध्यान देते हुए बड़े बदलाव करने का फैसला कर लिया है. जुलाई 2025 से रेल यात्रियों के लिए कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है. अगर आप भी  IRCTC के जरिए टिकट बुक करते हैं तो आपके लिए कुछ बाते ध्यान में रखनी अब से जरूरी होने वाली हैं. तत्काल टिकट से लेकर वेटिंग लिस्ट, किराया और रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग तक, कई बड़े बदलाव रेलवे की तरफ से किये जा रहे हैं, जो 1 जुलाई 2025 से देशभर में लागू हो जायेंगे. 
चलिए जानते हैं भारतीय रेलवे के उन 5 नियमों और यात्रियों पर होने वाले इसके असर के बारे में...

महंगा होगा ट्रेन का सफर 
रेलवे ने 1 जुलाई से टिकट का किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है. रेलवे ने किराए में मामूली बढ़ोत्तरी की है. अब नॉन-AC क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किमी और AC क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिए गए हैं. इसका मतलब अगर आप 500 किमी की यात्रा करते हैं तो AC में 10 रुपए और नॉन-AC में 5 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं. अगर आप 1000 किमी की दूरी तय करते हैं, तो ये बढ़ोतरी 10 से 20 रुपए तक जा सकती है. रेलवे को इस फैसले से साल भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्स्ट्रा रेवेन्यू आने की उम्मीद है.

तत्काल बुकिंग के लिए आधार लिंकिंग जरूरी
अगर आप भी जल्दी में तत्काल टिकट बुक करते हैं तो आपको अब एक काम करने की जरूरत है. 1 जुलाई से केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा. रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे. गौरतलब है की अब तत्काल विंडो में रेल एजेंट टिकट नहीं काट पाएंगे. 

ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP अनिवार्य
ट्रेन टिकट बुकिंग में चल रहे फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने बड़ी तैयारी कर ली है. 15 जुलाई से जब आप टिकट बुक करेंगे, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को भरे बिना टिकट बुक नहीं होगा. वहीं, रेल एजेंट अब बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं काट पाएंगे. वहीं आने वाले समय में काउंटर से बुक होने वाले तत्काल टिकट पर भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी किया जा सकता है.

वेटिंग टिकट पर भी लिमिट तय
अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25% से ज्यादा वेटिंग टिकट नहीं जारी होंगे. यानी अगर किसी कोच में 100 सीट हैं, तो अब वेटिंग सिर्फ 25 टिकट तक सीमित रहेगी. इससे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स में यात्रियों को कन्फर्म टिकट पाने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन यह नियम यात्रियों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट बुकिंग सिस्टम बनाने की कोशिश है. महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम से राहत दी गई है.

अब ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा. पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था. इस नए नियम से यात्रियों को यह पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा. दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.