रूह कंपा देने वाली OTT Crime Thriller – Odela Railway Station
Odela Railway Station एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो अब OTT पर धूम मचा रही है। जानिए क्यों ये साउथ मूवी मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

Odela Railway Station: रूह कंपा देने वाली साउथ
की क्राइम थ्रिलर, OTT पर मचा रही है धमाल
जमाना OTT का है। OTT प्लेटफार्म पर इन दिनों कंटेंट की भरमार है। लोग अपनी बीजी लाइफ की वजह से OTT पर कंटेंट देखना खूब पसंद कर रहे हैं। OTT की वजह से टैलेंटेड लोगों को काम भी खूब मिल रहा है। बॉलीवुड हो या साउथ की इंडस्ट्री हो सभी एक से बढ़कर एक फिल्में और web series बना रहे हैं। जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इसी कड़ी में साउथ की एक Crime thriller film दर्शकों को खूब भा रही है।
OTT प्लेटफॉर्म की वजह से अलग अलग तरह की कंटेंट की चाह रखने वालों कंटेंट देखने में काफी आसानी हो रही है। फिल्मों को पसंद करने वाले लोग आसानी से अपनी पसंद के ऑनलाइन फिल्में या वेब सीरीज देख पा रहे हैं।
कहानी जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी
हम आपको एक ऐसी साउथ फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी आपकी रूह कंपा देगी और आपको रोमांच से भर देगी। आप इस क्राइम थ्रिलर को देख कर भौचक्के रह जाएंगे। हालांकि ये फिल्म 3 साल पहले रिलीज हुई थी लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर धड़ल्ले से देखी जा रही है।
फिल्म साल 2022 में बनाई गई थी। इस फिल्म ने अपनी हैरान करने वाली कहानी से हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। फिल्म की स्टोरी एक गांव में हो रहीं रहस्यमयी घटनाओं को लेकर आधारित है। गांव में जिन भी लड़कियों की शादी होती है, वो अपनी सुहागरात से पहले एक-एक करके गायब होने लगती है। पुलिस इस वारदात का पता लगाने में जुट जाती है। कहानी में तब और रोमांच आ जाता है जब वारदात करने वाला पुलिस को बीवी को शिकार बनाने की कोशिश करता है।
कहां देखें ये क्राइम थ्रिलर फिल्म?
इन्हीं ट्विस्ट एंड टर्न्स और रोमांच को महसूस करने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा (Aha) और एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) पर मौजूद ओडेला रेलवे स्टेशन (Odela Railway Station) फिल्म को देखना पड़ेगा.
क्या ये फिल्म हिंदी में उपलब्ध है?
आपको बता दें कि तेलुगु भाषा की ये क्राइम थ्रिलर ओटीटी पर अभी हिंदी में मौजूद नहीं है। लेकिन अगर आप क्राइम थ्रिलर के दीवाने हैं तो ये ओटीटी की एक मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर फिल्म मानी जाती है जो आपको देखनी चाहिए।