यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पाकिस्तान जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, कई यूट्यूबर्स भी घेरे में

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करते पकड़ी गईं। कई यूट्यूबरों के साथ तार भी सामने आए हैं।

May 19, 2025 - 16:40
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पाकिस्तान जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, कई यूट्यूबर्स भी घेरे में

'जासूस' ज्योति मल्होत्रा में हुआ एक और चौंकाने वाला खुलासा ! सरगोधा वाली तस्वीर भी आई सामने। पाकिस्तानियों के साथ पार्टी में हुई थी शामिल।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से संपर्क होने और भारत की संवेदनशील जरूरी जानकारियां साझा करने के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के साथ कनेक्शन को लेकर एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को ज्‍योति मल्‍होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं। 


ज्योति मल्होत्रा की कई तस्वीरें भी सामने आईं हैं जो ज्योति के गुनहगार होने की तरफ इशारा कर रही हैं। एक तस्वीर में ज्योति सरगोधा में पाकिस्तान एयर फोर्स के ऑफिसर की बीवी के साथ भी दिख रही है। 


इस केस में कई यूट्यूबरों पर भी तलवार लटक रही है। क्योंकि इस केस में ज्योति मल्होत्रा के साथ कई यूट्यूबर के तार भी जुड़ते जा रहे हैं। 'डॉक्टर यात्री' के यूट्यूबर के साथ भी तस्वीर सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होंगी कि डॉक्टर यात्री के यूट्यूबर भी पिछले साल पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे। ज्योति मल्होत्रा की ही तरह 'डॉक्टर यात्री' के यूट्यूबर भी पाकिस्तान जा चुके हैं। 


यूट्यूबर मनु मल्होत्रा पर गाज गिरने की सम्भावना है क्योंकि ज्योति के साथ गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता का भी कनेक्शन सामने आया है। दोनों की साथ में तस्वीर सामने आई है।इनकी मुलाकात भी पाकिस्तानी दूतावास में ही हुई थी। 


प्रियंका सेनापति यूट्यूबर से भी पूछताछ हो सकती है। ओडिशा के पुरी की प्रियंका सेनापति के साथ भी ज्योति मल्होत्रा की फोटो मिली है। ये ज्योति मल्होत्रा के साथ केरल और पहलगाम भी गई है और इसने पाकिस्तान की भी यात्रा की है। ये ज्योति के साथ में कई यूट्यूब ब्लॉग में देखी गई है।

इसके अलावा पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के सिलसिले में ज्योति का भारत स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन भा जाना हुआ था। इसको लेकर भी जांच चल रही है। वहां ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी।

ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर का वीडियो भी बनाया है। जो वीडियो हाथ लगी है उस वीडियो में ज्योति के साथ जो शख्स दिख रहा है, वो दानिश है। भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन

ग्राटा डेक्लेयर करते हुए दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया था क्योंकि वो पाकिस्तानी हाई कमीशन में काम करता है।
भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक बड़े गिरोह का खुलासा किया था। जिसके तहत 6 लोगों को गिरफ्तारी हुई थी।

उसमें नूह से अरमान, मलेरकोटला पंजाब से गजाला नामक मुस्लिम विधवा, यामीन मोहम्मद, कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लों और हिसार की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा शामिल हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम ज्योति मल्होत्रा है। ज्योति के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com