बिहार चुनाव से पहले लालू यादव फिर बने RJD अध्यक्ष, तेजस्वी को करना पड़ेगा इंतजार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी में बड़ा फेरबदल। लालू प्रसाद यादव 12वीं बार पार्टी के अध्यक्ष चुने गए, जिससे तेजस्वी यादव को कमान संभालने का इंतजार और लंबा हो गया है। जानिए पूरी खबर।

Jul 5, 2025 - 22:14
बिहार चुनाव से पहले लालू यादव फिर बने RJD अध्यक्ष, तेजस्वी को करना पड़ेगा इंतजार
bihar-election-2025-lalu-yadav-rjd-president-again

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जहाँ सीएम नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की होड़ में हैं तो वहीं लालू यादव फिर से सत्ता में वापसी करने की फ़िराक में हैं. राष्ट्रीय जनता दल में चुनाव से पहले उथल पुथल मची हुई है. इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाल ली है. लालू प्रसाद यादव को 12वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. इसी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कमान मिलने की संभावनाएं एक बार फिर से पांच साल के लिए टल गयी हैं. 
 
पार्टी के मुखिया को मिली आरजेडी की कमान 
राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया है. बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह घोषणा की गयी। पटना के बाबू सभागार में शनिवार को लालू प्रसाद के अध्यक्ष निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ मंच से कार्यकर्ताओं और नेताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इस घोषणा के बाद अब लालू प्रसाद यादव 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे. पटना में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है। आपको बता दें कि लालू यादव 1997 से आरजेडी के अध्यक्ष हैं।

23 जून को अध्यक्ष पद के लिए किया था नामांकन
लालू यादव ने पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए नियमानुसार नामांकन किया था. ये नामांकन उन्होंने  23 जून को किया था. यहाँ बता दें कि उनके खिलाफ किसी और नेता ने इस पद के लिए नामांकन नहीं किया था. इसलिए उन्हें निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष चुना गया।इस फैसले की औपचारिक घोषणा के साथ उनकी ताजपोशी की गयी. हालाँकि पहले चर्चा थी कि इस बार तेजस्वी यादव पार्टी के अध्यक्ष चुने जायेंगे, लेकिन लालू यादव ने अभी अपने बेटे को पार्टी की कमान सौंपने का मन नहीं बनाया है. 

बैठक में हुए शामिल तेजस्वी समेत कई बड़े नेता
इससे पहले शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। लालू यादव ने उस बैठक की अध्यक्षता की थी। आज की बैठक में तेजस्वी यादव और पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए।

1997 में आरजेडी के गठन के बाद से अध्यक्ष हैं लालू यादव
तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू यादव ने 12 बार पार्टी का नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने गरीबों की आवाज उठाई है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना गर्व की बात है। लालू यादव 1997 में जनता दल से अलग होकर आरजेडी बनाई थी। तब से वे ही इसके अध्यक्ष हैं। वे 28 सालों से इस पद पर हैं। उनकी वजह से आरजेडी ने बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.