गाजा पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला: 81 लोगों की मौत, युद्धविराम के बीच तनाव बढ़ा
युद्धविराम के बीच इजरायल ने गाजा पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें 81 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। हमास के अनुसार 400 से अधिक लोग घायल हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती बयानबाज़ी के बीच यह हमला हुआ है।

ईरान और इजरायल के बीच भले ही युद्धविराम जारी हो लेकिन इन देशों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इसी बीच अब इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर भयंकर हवाई हमला कर दिया है. इस हमले में 81 लोगों के मारे जाने की खबर आयी है. इजरायल ने बीते शनिवार को गाजा पर हमला किया है, इसकी पुष्टि हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई है. ख़बरों की मानें तो इस हमले में 81 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है.
गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला
युद्धविराम की ख़बरों के बीच इजरायली सेना ने अब तक सबसे बड़ा हमला कर दिया है. इजरायल की तरफ से ये हमला गाजा पर किया गया है. इजरायली हमलों में 81 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी है. इस हमले की पुष्टि हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गयी है. हमास ने कहा है कि, "शनिवार को दोपहर तक 24 घंटों में गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 81 फिलिस्तीनी मारे गए और 400 से ज्यादा लोग घायल हैं. गाजा शहर में एक स्टेडियम के पास हुए हमले बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. अल-शिफा अस्पताल के कर्मचारियों की तरफ से इस बारे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से पुष्टि की गई है. यह वह स्टेडियम है जहां पर लोगों को टेंट में रखा गया था."
इजरायल सेना ने नकारी मौतों की बात
इजरायल की सेना की तरफ से इस हमले को लेकर बयान जारी किया गया है. सेना ने जो बयान दिया है उसके अनुसार हमले में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. इजरायल का कहना है कि, "बस एक संदिग्ध को इसमें नुकसान हुआ है जो उसकी सेनाओं के लिए खतरा बन गया था. गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी में एक टेंट कैंप पर इजरायली हमले में तीन बच्चे और उनके माता-पिता की मौत हो गई. रिश्तेदारों का कहना है कि बच्चों को सोते समय मारा गया है." न्यूज एजेंसी एपी ने बच्चों की दादी सुआद अबू तेइमा के हवाले से कहा कि इन बच्चों ने उनके साथ क्या किया? उनका क्या दोष है?
50 हजार से ज्यादा की मौत
आईडीएफ ने शनिवार शाम को एक बयान जारी कर कहा कि, "उसने शुक्रवार को गाजा शहर के सबरा इलाके में हमास की सैन्य शाखा के एक वरिष्ठ व्यक्ति हखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराया है." आईडीएफ ने कहा कि, "वह हमास की मिलिट्री विंग के फाउंडर मेंबर्स में से एक था." आईडीएफ का कहना है कि, "वह हमास की सामान्य सुरक्षा परिषद का सदस्य था. साथ ही उसने हमास के 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले की योजना और इसे अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इजरायली सेना ने हमले के जवाब में गाजा पर बमबारी शुरू की, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया. क्षेत्र के हमास की तरफ से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से गाजा में 56,000 से अधिक लोग मारे गए हैं."
अभी तक हमास के बंधक हैं इजरायली नागरिक
हमास ने इजरायल पर हमला करके कई नागरिकों को बंधक बना लिया था. सालों से चल रहे इस युद्ध में कई बार बंधकों की अदला-बदली हो चुकी है. लेकिन अभी भी सारे इजरायली नागरिक अपने देश नहीं लौट पाए हैं. बीते मार्च में इजरायल ने अपने नागरिकों की मुक्ति के लिए युद्धविराम तोड़ा था. तबसे लगातार बार बार इजरायल और हमास की वार्ता चल रही है और बंद हो रही है. ख़बरों की मानें तो गाजा में अभी करीब 50 बंधक बचे हैं जिनमें से आधे से भी कम के जीवित होने का अनुमान है.