बिहार चुनाव 2025: दलित वोटों को लेकर एनडीए में बढ़ी खींचतान, जेडीयू ने दिया सफाई भरा बयान

बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए के घटक दलों एलजेपीआर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के बीच दलित वोटों को लेकर खींचतान तेज हो गई है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं। सीएम नीतीश के पक्ष में भी समर्थन जताया गया है।

Jul 1, 2025 - 18:33
बिहार चुनाव 2025: दलित वोटों को लेकर एनडीए में बढ़ी खींचतान, जेडीयू ने दिया सफाई भरा बयान
bihar-election-nda-dalit-vote-conflict-jdu-statement

बिहार चुनावों को लेकर बिहार में घमासान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रहे हैं. बिहार में दलित वोट सभी पार्टियों के लिए काफी अहम् है. इस वजह से पार्टियों के बीच लगातार खींचतान जारी है. दलित वोटों के लिए पार्टी में मतभेद भी देखने को मिल रहे हैं. एनडीए के दो घटक दलों एलजेपीआर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के बीच दलित वोटों को लेकर तनातनी देखने को मिल रही है. इस मामले की भनक विपक्षी दलों को पहले ही लग गयी है. इस पूरे मामले पर अब जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान आया है.

नीरज कुमार का बड़ा बयान
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि, "हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी और एलजेपीआर के प्रमुख चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट सहयोगी हैं." उन्होंने कहा कि, "दोनों एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल के नेता हैं. ...किसी मुद्दे पर आपस में मतभेद हो सकता है, लेकिन मेरी समझ से मनभेद नहीं है."

सीएम नीतीश को लेकर बड़ा दावा
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, "दोनों ही नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलते रहते हैं. जीतनराम मांझी और चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दलितों के विकास से संबंधित नीतियों का समर्थन भी किया है. उन्होंने दावा किया कि सभी कह रहे हैं- 2025 से तीस, फिर से नीतीश."

एनडीए में बढ़ी खींचतान 
बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच मंथन जारी है. मुख्यमंत्री बनने की रेस भी सभी नेताओं में तेज़ हो रही है. अक्टूबर-नवंबर तक बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं और चुनावी साल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दो अहम घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (लोकतांत्रिक) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच दलित वोटों की दावेदारी पर खींचतान तेज हो गई है. चुनावी मुद्दों से शुरू हुआ ये मामला अब धीरे-धीरे निजी टिप्पणियों की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है. 
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एलजेपीआर के प्रमुख चिराग पासवान को लेकर यह तक कह दिया है कि, "उनके पास अनुभव की कमी है. दोनों दलों के बीच जारी खींचतान पर अब बिहार में एनडीए की अगुवाई कर रही जनता दल (यूनाइटेड) का भी बयान आया है."


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.