Haryana Election Result 2024: बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे धाकड़ धामी

बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे धाकड़ धामी, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जहां-जहां धामी ने किया प्रचार वहां-वहां भाजपा को मिली जीत,बतौर स्टार प्रचारक उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी का स्ट्राइक रेट अव्वल

Oct 9, 2024 - 02:34
Haryana Election Result 2024: बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे धाकड़ धामी
Haryana Election Result 2024: बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे धाकड़ धामी
Haryana Election Result 2024: बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे धाकड़ धामी

Haryana Election Result 2024: बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे 'धाकड़ धामी'

बीजेपी के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हो रहे धाकड़ धामी, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जहां-जहां धामी ने किया प्रचार वहां-वहां भाजपा को मिली जीत,बतौर स्टार प्रचारक उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी का स्ट्राइक रेट अव्वल

बतौर स्टार प्रचारक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का स्ट्राइक रेट अव्वल हरियाणा चुनाव 2024: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत में बतौर स्टार प्रचारक उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भूमिका भी अहम रही। जम्मू कश्मीर में भी जिन सीटों पर धामी ने चुनाव प्रचार किया उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई। दोनों ही राज्यों में धामी का स्ट्राइक रेट का अव्वल रहा।

आखिर धामी के लकी चार्म से बीजेपी के हाथ कितनी सीट आई!

समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून और जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए किए गए कड़े प्राविधान से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे देश में चर्चा में आए। जनहित में एक के बाद एक लिए गए फैसलों से देशभर में उनकी लोकप्रियता को विस्तार मिलता चला गया, जिसे देख भाजपा चुनावी राज्यों में धामी का भरपूर उपयोग कर रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में भी भाजपा हाई कमान ने धामी को स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार के लिए भेजा। हरियाणा में धामी ने 13 सीटों कालका, पंचकुला, रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोहना, साफीडॉन, पुंडरी, बड़खल, कलानौर, रोहतक, लाडवा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में चुनाव प्रचार किया जिनमें से 12 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई। जबकि एकमात्र सीट रोहतक में भाजपा पीछे थी। इसी तरह, जम्मू कश्मीर में धामी ने कुल 4 सीटों सांबा, बसोहली, मरह और बनी में प्रचार किया। इनमें से तीन सीटों पर भाजपा अजेय बढ़त बनाए हुए है। सिर्फ एक सीट बनी में भाजपा के प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं। हरियाणा में भाजपा की जीत पर जश्न के मौहोल में शामिल हुए नायब सिंह सैनी। नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में जीत की खुशी में रोड शो भी किया। 

हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल जारी 

हरियाणा में जीत के बाद पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय से कल शाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और स्टार प्रचारकों की तारीफ भी की। पीएम मोदी ने कहा की हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं। इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली। लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है"।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Nitesh Jha नितेश झा नेशनल न्यूज चैनल भारत अपडेट के साथ काफी लंबे समय से जुड़े है और अभी सब एडिटर के पद पर कार्यरत नितेश आप लोगों तक देश दुनिया से जुड़ी खबरें पहुंचाते है। नितेश झा ने अपने करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज के साथ की थी। गलगोटिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले नितेश को पॉलिटिकल, नई टेक्नोलॉजी और नेशनल खबरों में दिलचस्पी है।