दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर चलती बस में लगी आग
दिल्ली में रविवार शाम करीब 7.30 बजे पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओवर के पास बस में आग लग गई है। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बस आनंद पर्वत से पंजाबी बाग की ओर जा रही थी। बस चालक ने बताया कि अचानक से धुआं निकला तो उसने बस रोक दी।
नई दिल्ली : दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर रविवार शाम हड़कंप मच गया और बस में अचानक आग लग गई। चालक और कंडक्टर ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जैसे ही इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ तो चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस रोक दी और जल्दी में सवारियों को बस से नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि बस नई दिल्ली से नांगलोई की तरफ जा रही थी। राहत की बात ये रही कि समय रहते सभी यात्री सकुशल बस से नीचे उतर गए थे। बस में आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की 5 गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाने का कोशिश कि। काफी देर बाद पूरी आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल बस पूरी तरह से जल चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है। अभी आग लगने के कारणों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.
(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)