Waqf Board Amendment Bill : भाजपा ने किया टीम का गठित, अल्पसंख्यक समुदाय से लेंगे सुझाव

वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 के संबंध में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक अहम फैसला लिया है। पार्टी द्वारा एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया है जो कि मुस्लिम समुदाय से जुड़कर उनके सुझाव एकत्र करने का काम करेगी।

Sep 1, 2024 - 14:40
Waqf Board Amendment Bill : भाजपा ने किया टीम का गठित, अल्पसंख्यक समुदाय से लेंगे सुझाव
Waqf Board Amendment Bill : भाजपा ने किया टीम का गठित, अल्पसंख्यक समुदाय से लेंगे सुझाव

नई दिल्ली : वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 के संबंध में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक अहम फैसला लिया है। पार्टी द्वारा एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया है जो कि मुस्लिम समुदाय से जुड़कर उनके सुझाव एकत्र करने का काम करेगी। उम्मीद है की टीम अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष को सौंपेगी। 

यह लोग है शामिल 

इस सात सदस्यीय टीम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौलाना हबीब हैदर और नासिर हुसैन के साथ वक्फ बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष शादाब शम्स, वक्फ बोर्ड गुजरात के अध्यक्ष मोहसिन लोखंडवाला, वक्फ बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सनावर पटेल, वक्फ बोर्ड हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष राजबली और वक्फ बोर्ड हरियाणा के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन शामिल हैं।

31 अगस्त को हुआ था गठन

पार्टी के आलाकमान ने अल्पसंख्यक मोर्चा को इस टीम का गठन करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 31 अगस्त को इस टीम का गठन किया गया था। टीम में नियुक्त किए गए सदस्य मुस्लिम विद्वानों से चर्चा करके उनकी चिंताओं को समझेंगे विधेयक के बारे में सुझाव जुटाएंगे। इसके साथ ही वो संशोधन की आवश्यकता और उससे अल्पसंख्यक समुदाय को होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। 

गलत धारणा और संदेह करेंगे दूर

यह समिति विभिन्न राज्यों का दौरा करते हुए मुस्लिम विद्वानों से बात करके उनके सुझाव इकट्ठा करेंगे, इसके साथ ही वो अल्पसंख्यक समुदाय के भीतर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मौजूद हर गलत धारणा और संदेह को दूर करेंगे। इसके साथ ही वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर विपक्ष की आपत्तियों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम धार्मिक नेताओं से संशोधन के बारे में सलाह ली गई है, उन्हें इस से कोई आपत्ति नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने आगे कहा कि भाजपा वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और गरीब मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए काम कर रही है। विपक्षी दल केवल राजनीति के लिए भाजपा का विरोध कर रहे हैं। 



BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)

Nitesh Jha नितेश झा नेशनल न्यूज चैनल भारत अपडेट के साथ काफी लंबे समय से जुड़े है और अभी सब एडिटर के पद पर कार्यरत नितेश आप लोगों तक देश दुनिया से जुड़ी खबरें पहुंचाते है। नितेश झा ने अपने करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज के साथ की थी। गलगोटिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले नितेश को पॉलिटिकल, नई टेक्नोलॉजी और नेशनल खबरों में दिलचस्पी है।