हरियाणा में दिल दहला देने वाली वारदात: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या

गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 में इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पिता बेटी की टेनिस एकेडमी बंद करवाना चाहता था।

Jul 10, 2025 - 23:19
हरियाणा में दिल दहला देने वाली वारदात: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या
gurugram-tennis-player-radhika-yadav-shot-dead-by-father

हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाल मामला सामने आया है. यहाँ एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. गुरुग्राम में एक टेनिस प्लेयर बेटी के पिता ने अपनी बच्ची को गोलियों से छलनी कर दिया. मृतका का नाम राधिका यादव है. ऐसा कहा जा रहा है कि राधिका एक काफी अच्छी टेनिस प्लेयर है. राधिका ने स्टेट लेवल पर कई बड़े ख़िताब अपने नाम किये हैं. ये घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित घर पर हुई. 

पिता ने बेटी पर चला दी गोलियां 
दिल्ली एनसीआर में शामिल गुरुग्राम में उस वक़्त दहशत फ़ैल गयी जब एक पिता ने अपनी ही बेटी को गोलियों से भून डाला. गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित घर पर एक शख्स ने अपनी टेनिस प्लेयर बेटी पर  एक-एक कर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से तीन उसे लगीं. गोलियां लगने के बाद घायल राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है. 

क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम में ये घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर 57 स्थित राधिका के आवास पर हुई. राधिका यादव अपने परिवार के साथ यहां रहती थीं. आरोपी पिता ने अपनी बेटी राधिका पर लगातार गोलियां चलाईं. गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर मौके से उस रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया, जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
गुरुग्राम पुलिस ने टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो सेक्टर-57 सुशांत लोक फेज-2 के रहने वाले दीपक यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं और उनकी बेटी करीब 25 वर्षीय राधिका यादव टेनिस की इंटरनेशनल खिलाड़ी थी. पिछले दिनों राधिका ने क्षेत्र में एक टेनिस कोचिंग एकेडमी शुरू कर दी. इसमें काफी युवक-युवतियां कोचिंग लेने आते थे. पुलिस की मानें तो इस एकेडमी को बंद करने के लिए दीपक अपनी बेटी राधिका पर दबाव बना रहा था, लेकिन राधिका मना कर रही थी. आज दोनों में बहस इतनी अधिक हो गई कि दीपक ने तैश में आकर राधिका को गोलियां मार दी. यह गोलियां उसकी कमर पर लगी.

पुलिस ने शुरू की जाँच 
पुलिस की मानें तो उन्हें क्षेत्र के निजी अस्पताल से युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका का चाचा मौके पर मिला, जिसने राधिका काे घर पर ही गोली मारे जाने की जानकारी दी. जब पुलिस घर पहुंची तो दीपक घर पर ही बैठा हुआ था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को भी कब्जे में ले लिया. फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस पिता से भी पूछताछ कर रही है. 

राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं. राधिका यादव की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी. राधिका यादव का जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था और वह ITF युगल में शीर्ष 200 में थीं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.