कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर खालिस्तानी हमला, आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी
कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों ने कपिल शर्मा के कैफे पर की फायरिंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली और दी धमकी।

कनाडा में खालिस्तानी एक बार फिर से एक्शन में हैं. खालिस्तानियों ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. खास बात ये है कि आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. आपको बता दें कि लड्डी भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ है. सूत्रों की मानें तो लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है.
कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर ओपन राउंड फायरिंग
भारत के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. इसके तहत कपिल शर्मा ने कनाडा में KAP'S CAFE का भव्य उद्घाटन किया था. बीती रत कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा कपिल शर्मा के उसी कैफ़े पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार की गयी. इस गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियों और मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट और उसके नजदीक बनी अन्य बिल्डिंग जिन पर फायरिंग हुई है. उनका मालिक एक अन्य शख्स है.
सामने आयी गोलीबारी की वजह
कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफ़े पर हुए हमले के बाद इसकी चर्चा भारत में हो रही है. इस हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी की तरफ से इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गयी है. इतना ही नहीं, इस घटना के बाद लड्डी ने कपिल शर्मा को इससे भी बुरे अंजाम की धमकी दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि हरजीत सिंह लड्डी कपिल शर्मा से किसी बयान से खफा है, जिसके चलते ये हमला कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुआ.इस गोलीबारी में फ़िलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है. घटना का संज्ञान लेते हुए कनाडा पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है.
माफी नहीं मांगी तो बुरा होगा अंजाम: लड्डी
हरजीत सिंह लड्डी का दावा है कि कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया था. इसी बात से वह नाराज चल रहा था. उसने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से बात करने की कोशिश की, लेकिन मैनेजर की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उसने कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग की. साथ ही उसका यह भी कहना है कि अगर कपिल शर्मा पब्लिकली माफी नहीं मांगेंगे तो इससे भी बुरा अंजाम होगा.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने से साफ़ पता चल रहा है कि ये फायरिंग प्रॉपर प्लानिंग के तहत हुई है. बुधवार रात (कनाडा समय) के एक वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर कम से कम नौ गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. अधिकारियों ने बताया कि, "लाडी आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है."
कौन है हरजीत सिंह लड्डी
हरजीत सिंह लड्डी कनाडा में रहने वाला एक खालिस्तानी आतंकी है. लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है. खालिस्तानियों की तरफ से भारत में हुए कई आतंकी हमलों में उसका हाथ है. हरजीत सिंह लड्डी पर 2024 में एनआईए ने 10 लाख रुपए का नाम रखा था और NIA ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया है. लड्डी पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है और काफी पहले ही देश छोड़कर भाग गया था. वह लगातार कनाडा में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. हरजीत सिंह कई बड़े हमलों और आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है. लड्डी ने टारगेट किलिंग के अलावा कई बड़े आतंकी हमले करवाए हैं. इतना ही नहीं वो कई हमलों का मास्टरमाइंड भी है. पुलिस के मुताबिक, हरजीत सिंह लड्डी पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के साथ मिलकर भारत के खिलाफ ISI के इशारे पर काम कर रहा है.