बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन पर सियासी घमासान, तेजस्वी यादव का केंद्र और नीतीश सरकार पर बड़ा हमला

बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे गरीबों से वोटिंग अधिकार छीनने की साजिश बताया और कहा कि INDIA गठबंधन चुनाव आयोग से कानूनी लड़ाई लड़ेगा।

Jun 27, 2025 - 23:04
बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन पर सियासी घमासान, तेजस्वी यादव का केंद्र और नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
bihar-voter-list-controversy-tejashwi-targets-nda-election-2025

बिहार का माहौल इन दिनों पूरी तरह चुनावी है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक राजनीतिक हलचल मची हुई है. बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस समेत बिहार की अन्य पार्टियां तक जीत के लिए जोर लगा रही हैं. इसी बीच बिहार में वोटर लिस्ट में हुए अचानक संशोधन से खलबली मच गयी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे सत्ता पक्ष की साजिश करार दिया है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और नीतीश सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये कदम गरीबों का वोटिंग अधिकार छीनने के लिए उठाया गया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान पर हमला बताया और कहा कि INDIA गठबंधन चुनाव आयोग से मिलकर कानूनी और ज़मीनी लड़ाई लड़ेगा.

एनडीए पर बरसे तेजस्वी 
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी उथल पुथल मची हुई है. बिहार में सियासी पारा लगतार चढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. लगातार दोनों पक्षों के नेताओं की तरफ से बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में बिहार में जब वोटर लिस्ट में संशोधन हुआ तो तेजस्वी यादव का पारा चढ़ गया. उन्होंने इस पूरे मामले को सरकार की योजना बताते हुए जोरदार हमला बोला. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नए वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान को साजिश करार देते हुए कहा कि यह गरीबों और वंचित वर्गों को मतदान से दूर रखने की कोशिश है. उन्होंने एनडीए की केंद्र सरकार और बिहार की मौजूद सरकार पर बड़े आरोप लगाए और सवाल खड़े किये. 
एक मीडिया इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा कि, "बिहार में पहले से ही बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में वोटर लिस्ट का नया संशोधन कराना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि इसका उद्देश्य गरीबों का वोटिंग अधिकार छीनना है." उन्होंने आरोप लगाया कि, "चुनाव आयोग द्वारा अचानक से यह निर्णय लेना दर्शाता है कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां हार के डर से इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं."
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि, "संशोधन के लिए मांगे जा रहे दस्तावेज़ जैसे माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आदि गरीब तबके के पास हैं ही नहीं." उन्होंने कहा, 'पहले वोटिंग का अधिकार छीनेंगे, फिर राशन और पेंशन छीनेंगे.'

तेजस्वी ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
तेजस्वी यादव बिहार में वोटर लिस्ट में हुए संशोधन के पीछे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बल्कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. इंटरव्यू के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, "यह सारा खेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार हार के डर से दिल्ली भागे और चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट में फेरबदल करवाया."

वोटर लिस्ट संशोधन पर लड़ाई लड़ेगी आरजेडी
वोटर लिस्ट में फेर बदल से बौखलाए आरजेडी नेता ने सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि, "यदि आवश्यकता पड़ी तो RJD सड़कों पर उतरेगी और कानूनी स्तर पर भी चुनाव आयोग के इस कदम का विरोध करेगी." उन्होंने कहा कि, "INDIA गठबंधन इस मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव आयोग से मिलकर विरोध दर्ज कराएगा... बिहार की जनता अब सतर्क है और लोकतंत्र की हत्या करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी."


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.