उन्नाव डीएम ने कहा, गैंगरेप मामले में पीड़िता को न्याय और परिजनों को मिलेगी सुरक्षा

उन्नाव में एक शिक्षक ने अपने चार दोस्तों के साथ दलित किशोरी के साथ दरिंदगी की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पीड़िता के परिवार वाले सदमे में हैं। लोग आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है।

Jul 20, 2024 - 00:36
उन्नाव डीएम ने कहा, गैंगरेप मामले में पीड़िता को न्याय और परिजनों को मिलेगी सुरक्षा
उन्नाव डीएम ने कहा, गैंगरेप मामले में पीड़िता को न्याय और परिजनों को मिलेगी सुरक्षा

उन्नाव : उन्नाव में एक शिक्षक ने अपने चार दोस्तों के साथ दलित किशोरी के साथ दरिंदगी की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पीड़िता के परिवार वाले सदमे में हैं। लोग आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है।

उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने कहा कि पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गुरुवार को जब पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, उस वक्त हमने कई फैसले लिए। जिसमें फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर पीड़िता को न्याय दिलाने और परिजनों को सरकारी सहायता व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का फैसला किया गया। इसके अलावा पीड़िता के परिजनों को आर्थिक मदद और सुरक्षा दी जाएगी।

बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसके साथियों के खिलाफ गैंगरेप, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी शिक्षक सौरभ सिंह को सस्पेंड करते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं ।

दरअसल, आरोपी शिक्षक सौरभ सिंह ने पीड़िता को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाया था और उसको आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाया था। आरोपी ने 8 जुलाई को 6 हजार रुपये महीने का नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बुधवार को शिक्षक के घर पर छात्रा का शव खून से लथपथ मिला। आरोपी ने छात्रा के भाई को उसकी बहन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी और लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल आने के लिए कहा और फिर वहां से खुद फरार हो गया।

छात्रा के भाई ने आरोपी शिक्षक सौरभ सिंह और उसके चार साथियों पर गैंगरेप समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद से परिजनों का हाल-बेहाल है। लोगों में हर तरफ गुस्सा देखने को मिल रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

IANS डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ भारत अपडेट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.