ट्रंप का टैरिफ हमला: मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% शुल्क लगाने का ऐलान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% तक टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। ट्रुथ सोशल पर साझा की गई इस चिट्ठी में उन्होंने फेंटेनल संकट और नार्को-कार्टेल को लेकर मैक्सिको की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Jul 12, 2025 - 23:03
ट्रंप का टैरिफ हमला: मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% शुल्क लगाने का ऐलान
trump-tariff-mexico-eu-trade-war-2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते दिनों दुनियाभर के तमाम देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अमेरिका की तरफ से इसे लेकर उन देशों के नामों की पहली लिस्ट भी जारी की गयी थी, जिनपर टैरिफ लगने वाला है. अब इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रम्प ने मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन (ईयू) पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान से पहले अमेरिका ने बुधवार को अमेरिका के सात छोटे व्यापारिक साझेदारों को टैरिफ की चिट्ठी भेजी है जिसमें फिलीपींस, ब्रुनेई, मोल्दोवा, अल्जीरिया, लीबिया, इराक और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं. 

ट्रूथ सोशल पर शेयर की चिट्ठी 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ लगाने से सम्बंधित घोषणा ट्रुथ सोशल पर की. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने हैंडल पर मेक्सिको और ईयू को भेजे गई टैरिफ लेटर्स को शेयर किया. ट्रंप ने मैक्सिकन राष्‍ट्रपति को लिखी चिट्ठी में लिखा, 'आपको यह चिट्ठी भेजना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्योंकि यह हमारे व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सच भी कि अमेरिका, मैक्सिको के साथ काम करना जारी रखने के लिए सहमत हुआ है.' 

मैक्सिको पर फूटा ट्रम्प का गुस्सा
ट्रम्प की तरफ से जारी की गयी इस चिट्ठी में कहा गया है कि मजबूत संबंधों के बावजूद, अमेरिका ने मैक्सिको के 'फेंटेनल संकट' से निपटने के लिए उस पर टैरिफ लगाया है. इसके बारे में कहा गया कि यह आंशिक तौर पर मैक्सिको की तरफ से कार्टेल्स को रोकने में असफलता के कारण है.
ट्रंप के अनुसार, 'मेक्सिको मुझे बॉर्डर सुरक्षित करने में मदद कर रहा है लेकिन इस देश ने जो किया है वह काफी नहीं है. मेक्सिको ने अभी तक उन कार्टेल्‍स को नहीं रोका है जो पूरे उत्तरी अमेरिका को नार्को-तस्करी के मैदान में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. जाहिर है, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.' 

इस चिट्ठी के अनुसार 1 अगस्त, 2025 से, अमेरिका, मेक्सिको से अमेरिका में भेजे जाने वाले मैक्सिकन प्रॉडक्‍ट्स पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाएगा जो सभी रीजनल टैरिफ से अलग होगा.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.