बिहार में कारोबारी की सरेआम हत्या, 7 दिनों में 18वीं वारदात से दहशत का माहौल
बिहार में लगातार हो रही हत्याओं ने राज्य को दहशत में डाल दिया है। सीतामढ़ी में एक और कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो बीते 7 दिनों में राज्य में हुई 18वीं हत्या है। पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में है और कारोबारी वर्ग डरा हुआ है।

बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 7 दिनों में 17 हत्याओं से पहले ही राज्य में दहशत का माहौल था कि एक और घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. बिहार में एक कारोबारी की गोली मरकर हत्या कर दी गयी. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. कारोबारी की हत्या का या मामला शनिवार रात को सामने आया. ये हमला बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुआ, जहाँ एक कारोबारी को सरेआम गोली मार दी गयी. मामला शहर के मेहसौल चौक पर की है. यहां शनिवार रात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कारोबारी पुटू खान को गोली मार दी.
भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बिहार में कारोबारी इन दिनों दहशत में हैं. बीते कई दिनों से बिहार में कारोबारियों की हत्या की ख़बरें सामने आ रही हैं. बीते शनिवार को भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक और कारोबारी को सरेआम गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये घटना बिहार के सीतामढ़ी इलाके में घटी.
घटना के बाद इलाके में खौफ
बिहार में लगातार घट रही घटनाओं के बाद सरकार और पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है. वहीं इस घटना के बढ़ स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. पुलिस प्रशासन पर लोगों का गुस्सा फूटा. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पहले ही लोगों में आक्रोश का माहौल है. आज घटी इस घटना के बाद कारोबारी भाइयों में डर बढ़ गया है. मौके पर सीतामढ़ी के SP अमित रंजन पहुंचे और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा किया.
बिहार में जारी है गोलीबारी की घटनाएं
मालूम हो कि बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है. पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है. गोपाल खेमका के अलावा पटना में बालू कारोबारी, निजी स्कूल संचालक की भी हत्या हुई. शुक्रवार रात भी पटना में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके अलावा नालंदा, पूर्णिया, मुजफ्फपुर, वैशाली सहित अलग-अलग जिलों से भी हत्या की घटनाएं सामने आई है. राज्य में चुनाव से पहले बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्षी दल सवाल खड़े कर रही है. शनिवार को तो डिप्टी सीएम विजय सिन्हा तक ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए.