ऋषिकेश पहुंचे एसएसपी, एम्स वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया, बताया पूरा सच
ऋषिकेश एम्स अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कैसे अस्पताल की चौथी मंजिल पर पुलिस की एक गाड़ी घुस गई। इस दौरान वार्ड में जिसने भी ये मंजर देखा, हर कोई हैरानी में पड़ गया। इसी मामले को लेकर आज देहरादून एसएसपी जांच के लिए खुद ऋषिकेश एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स अस्पताल के घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं एम्स के डायरेक्टर और सिक्योरिटी इंचार्ज से इस मामले को लेकर बातचीत भी की।
ऋषिकेश : ऋषिकेश एम्स अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कैसे अस्पताल की चौथी मंजिल पर पुलिस की एक गाड़ी घुस गई। इस दौरान वार्ड में जिसने भी ये मंजर देखा, हर कोई हैरानी में पड़ गया। इसी मामले को लेकर आज देहरादून एसएसपी जांच के लिए खुद ऋषिकेश एम्स पहुंचे।
उन्होंने एम्स अस्पताल के घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं एम्स के डायरेक्टर और सिक्योरिटी इंचार्ज से इस मामले को लेकर बातचीत भी की। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि वायरल वीडियो इमरजेंसी वार्ड का न होकर मरीजों के एडमिट से पहले रुकने के लिए बनाई गई वेटिंग गैलरी का है।
View this post on Instagram
आपको बता दें, ये मामला 19 मई का बताया जा रहा है जब पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि ऑपरेशन थिएटर के अंदर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ हुई है। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। इसी कारण आज एसपी देहरादून जांच के लिए खुद ऋषिकेश एम्स पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Uttarakhand Police का फिल्मी अंदाज | Bharat Update | #UttraKhand #Rishikesh #ViralVideos #AIIMSRishikesh #Police #Reels #SexualHarassment #Arrest #KanhaiyaKumarVsManojTiwari #AmbatiRayudu #RahulGandhiExposed #CloudBurst #Rain #Weather #SocialMedia #Trending #DigitalVideos… pic.twitter.com/1rZhmwWZDh — BHARAT UPDATE (@bharatupdate_) May 23, 2024
एम्स में निरीक्षण के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को छेड़छाड़ मामले में तहरीर दी गई थी और आरोपी के खिलाफ लगातार आक्रोश डॉक्टर्स के बीच दिखाई पड़ा। इसी बीच आरोपी साइकेट्रिस्ट वार्ड में एडमिट हो गया था और इसके विरोध में बाहर ढाई से तीन सौ लोग जमा हो गए। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि वहां पर लोग आक्रोश में और पिटाई करने की आवेश में थे। पुलिस द्वारा बहुत समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो एम्स एडमिनिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा इमरजेंसी एग्जिट प्लान के तहत रैंप का प्रयोग कर गाड़ी ऊपर ले जाकर आरोपी को निकाला गया।
यह भी पढ़े : रांची : जिन मतदाताओं के पोलिंग बूथ दो किमी दूर, उनके लिए गाड़ी उपलब्ध कराएगा प्रशासन
वहीं एसएसपी ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कोई वार्ड नहीं है बल्कि वेटिंग एरिया है जहां सिक्योरिटी ने पुलिस की गाड़ी को गाइड किया। इसका कारण यह था कि कहीं डॉक्टर्स या नर्सिंग स्टाफ के बीच झगड़ा न हो। एसएसपी ने कहा कि उस वक्त परिस्थिति के हिसाब से जो भी किया गया वह ठीक किया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.