भारतीय मूल के सबीह खान बने एप्पल के नए COO, उत्तर प्रदेश से है गहरा नाता

एप्पल ने बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय मूल के सबीह खान को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान 30 वर्षों से एप्पल से जुड़े हैं और अब जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। उनके नेतृत्व में एप्पल की सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा योगदान रहा है।

Jul 9, 2025 - 21:04
भारतीय मूल के सबीह खान बने एप्पल के नए COO, उत्तर प्रदेश से है गहरा नाता
sabih-khan-apple-new-coo-from-uttar-pradesh

एप्पल कंपनी में एक बड़ा फेर बदल हुआ है जिसकी चर्चा भारत में सबसे ज्यादा हो रही है। दरअसल भारतीय मूल के सबीह खान को एप्पल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर चुना गया है। सबीह खान जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। आपको बता दें कि सबीह खान पिछले 30 सालों से एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं।

सबीह का भारत से है गहरा नाता

भारतीय मूल के सबीह खान को एप्पल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया है। इस चयन के बाद सुबह इसी साल रिटायर हो रहे जेफ विलियम की जगह लेंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ करते हुए उन्हें उन्हें सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड बताया है। टिम कुक सबीह खान के काम से काफी खुश हैं। उनका मानना है कि सबीह एप्पल को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में मदद करेंगे। आपको बता दें कि सबीह खान का भारत विशेषकर उत्तर प्रदेश से खास जुड़ाव है। दरअसल, सबीह उत्तर प्रदेश के ही हैं।

 सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। शुरुआती पालन-पोषण और पढ़ाई मुरादाबाद में ही हुई। वे बचपन में अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए। बाद में वे अमेरिका में बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। फिर उन्होंने RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

सबीह ने एप्पल में हासिल किया बड़ा मुकाम 

सबीह खान ने 1995 में एप्पल ज्वाइन किया। इससे पहले वे जीई प्लास्टिक्स में इंजीनियर थे। एप्पल में उन्होंने कंपनी की सप्लाई चेन को मजबूत बनाया। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को भी बेहतर बनाया। सप्लाई चेन का मतलब है, कंपनी के उत्पादों को बनाने और ग्राहकों तक पहुंचाने का पूरा सिस्टम। मैन्युफैक्चरिंग का मतलब है, उत्पादों को बनाने की प्रक्रिया। सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स का मतलब है, पर्यावरण को बचाने के लिए किए जाने वाले काम।

सबीह के काम के मुरीद हुए एप्पल सीईओ

एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं। उन्होंने एप्पल के उत्पादों को दुनिया भर में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" इसका मतलब है कि सबीह खान योजना बनाने में बहुत अच्छे हैं। उन्होंने एप्पल के उत्पादों को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने में मदद की है।

टिम कुक ने आगे कहा, "उन्होंने नई मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों को बढ़ावा दिया, अमेरिका में उत्पादन बढ़ाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए एप्पल के कार्बन फुटप्रिंट को 60% तक कम किया।" इसका मतलब है कि सबीह खान ने उत्पादों को बनाने के नए तरीकों को बढ़ावा दिया। उन्होंने अमेरिका में उत्पादों का उत्पादन बढ़ाया। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए एप्पल के कार्बन फुटप्रिंट को भी कम किया। यहां बता दें कि कार्बन फुटप्रिंट का मतलब है, किसी कंपनी द्वारा पर्यावरण में छोड़ी जाने वाली कार्बन गैस की मात्रा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.