राजा रघुवंशी हत्याकांड: सबूत मिटाने के आरोप में लोकेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, केस में नया मोड़

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय SIT ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। ग्वालियर से लोकेंद्र सिंह तोमर को सबूत मिटाने के आरोप में पकड़ा गया है। केस में सोनम रघुवंशी से जुड़े कई नए खुलासे हो रहे हैं।

Jun 24, 2025 - 13:37
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सबूत मिटाने के आरोप में लोकेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, केस में नया मोड़
raja-raghuwanshi-murder-case-lokendra-tomar-arrested

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अभी तक पूरी तरह सुलझी नहीं है. इस मामले में आये दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस ने लम्बी जाँच पड़ताल के बाद इस केस में एक और अहम् गिरफ़्तारी की है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लोकेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई मेघालय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जाँच के बाद मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी है. मेघालय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT)  के अनुसार लोकेंद्र सिंह तोमर उस फ्लैट का मालिक है, जहाँ मेघालय से वापस आकर सोनम रघुवंशी  26 मई से 8 जून तक ठहरी थी. 

लोकेन्द्र पर सबूत मिटाने के आरोप  
राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ़्तारी के बाद से कही बड़े राज सामने आ रहे हैं. पहले कॉल डिटेल्स में संजय वर्मा का राज खुला जो आखिरी में सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही निकला. अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने लोकेंद्र सिंह तोमर को अरेस्ट किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लोकेन्द्र 16 जून को मध्य प्रदेश से गायब होकर उत्तराखंड चला गया था और 21 जून तक वहीं ठहरा. 22 जून को लोकेन्द्र ग्वालियर लौटा. मेघालय SIT ने पहले ही सोनम के ठिकाने से लापता सामान और सबूतों को नष्ट करने या छिपाने के संदेह में तोमर की तलाश तेज कर दी थी. तोमर का पता चलते ही SIT की एक टीम इंदौर से ग्वालियर पहुंची. पुलिस ने लोकेन्द्र को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे ग्वालियर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया. 

सिक्योरिटी गार्ड ने खोला तोमर का राज 
मेघालय की इन्वेस्टीगेशन टीम सोनम को रिमांड में लेने के बाद से ही सरे सबूतों को जुटाने में ज=खोजबीन कर रही है. सोनम से जुड़े सभी सबूत जुटाने के लिए पुलिस की जाँच में अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड का नाम सामने आया. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड बलवीर को गिरफ्तार किया. सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ के बाद फ्लैट के मालिक लोकेन्द्र तोमर का नाम सामने आया. इन दोनों का नाम सोनम रघुवंशी से जुड़ा है. पुलिस का मानना है कि तोमर ने इंदौर के देवास नाका इलाके में रुकी सोनम के फ्लैट से महत्वपूर्ण सामान हटाया, जो हत्याकांड और हनीमून मामले की जांच के लिए अहम सबूत हो सकते थे. 

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लगातार हो रहे खुलासे के बाद ये मामले पेंचीदा होता दिखाई दे रहा है. इस मामले में मेघालय और मध्य प्रदेश की पुलिस एक साथ मिलकर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, तोमर, सिलोम और बलवीर को बुधवार को शिलांग ले जाया जाएगा, जहां उनकी गहन पूछताछ होगी. मेघालय पुलिस सारे सबूत इकट्ठे करने में जुटी है और इस केस में शामिल हर सदिग्ध की असल भूमिका का पता लगा रही है. इस केस में जारी पुलिस की जाँच में अभी आगे और बड़े खुलासे होने की सम्भावना है. 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.