ईरान-इजरायल जंग पर युद्धविराम, लेकिन तेहरान के हमलों से तनाव बरकरार
12 दिनों से जारी ईरान-इजरायल युद्ध पर आज युद्धविराम की घोषणा हुई, लेकिन ईरान के ताज़ा मिसाइल हमलों से तनाव कम नहीं हुआ। इजरायल ने अलर्ट जारी किया है और जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

ईरान और इजरायल के बीच बीते 12 दिनों से जारी जंग पर आज आखिरकार विराम लग गया है. बीते रात ईरान की तरफ से अमेरिका के सैन्य बेस पर हुए हमलों के बाद अमेरिका ने आज सुबह खुद ही युद्धविराम का ऐलान कर दिया. हालाँकि इसके बाद ही अमेरिका द्वारा ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के ऐलान को ईरान के विदेश मंत्री ने सिरे से ख़ारिज कर दिया. इस बारे में विदेश मंत्री अब्बास ने साफ़ किया किया कि युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच कोई सहमति नहीं बनी है. इस बयान के तुरंत बाद ही ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला किया. इस हवाई हमले में इजरायल के कई नागरिकों की मौत हो गयी.
सीजफायर से पहले ईरान का बड़ा हमला
13 जून से लगातार जारी युद्ध पर आज आख़िरकार विराम लगने पर सहमति दोनों देशों के बीच बन गयी है. ईरान और इजरायल की तरफ से युद्धविराम का ऐलान कर दिया गया है. हालाँकि इजरायल ने अभी भी अपने नागरिकों को सावधान रहने की हिदायत दी है. इजरायल ने अभी भी अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है. ऐसा इसलिए है क्यों कि सीजफायर के ऐलान से तुरंत पहले ईरान ने तेहरान पर मिसाइलें दाग दीं. इस घातक हमले में इजरायल के नागरिक अपनी जान गँवा बैठे. ईरान और इजरायल के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) सीजफायर लागू हुआ.
गौरतलब है कि जंग की शुरुआत से ही ईरान कहता आ रहा है कि जंग की शुरुआत भले इजरायल ने की थी लेकिन उसे खत्म ईरान ही करेगा. सीजफायर से तुरंत पहले आखिरी हवाई हमला करके ईरान शायद ये ही दिखाना छह रहा है कि वो झुका नहीं है और इजरायल पर हमला अगर रोक भी रहा है तो अपनी शर्त पर रोक रहा है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, "सीजफायर लागू होने से ठीक पहले ईरान की तरफ से मिसाइल हमलों की 6 लहरों को इजरायल ने झेला है." इजरायल की मैगन डेविड एडोम राष्ट्र आपातकालीन सेवा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, "हालिया हमले से बज उठे सायरन के बाद तीन लोगों की हालत गंभीर है." ट्वीट में कहा गया है, "दक्षिणी इजरायल में घटनास्थल पर, एमडीए ईएमटी और पैरामेडिक्स अभी गंभीर हालत में 3 लोगों को उपचार प्रदान कर रहे हैं. इसमें 40 साल के आसपास का एक पुरुष, 30 साल के आसपास की एक महिला, और 20 साल के आसपास का एक पुरुष. साथ ही 1 की हालत सामान्य है जबकि 5 अन्य को मामूली चोट आई है."
इजरायल में बज रहे सायरन
इजरायल और ईरान के बीच भले ही युद्धविराम का ऐलान हो गया हो, लेकिन इजरायल में लगातार अलर्ट जारी है. लोगो अभी भी बंकरों का सहारा ले रहे हैं. इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने जानकारी दी कि, "ईरान से मिसाइलें छोड़े जाने के बाद इजरायल में सायरन बज रहे हैं." एक बयान में कहा गया है: "थोड़ी देर पहले, IDF ने ईरान से इजरायल राज्य के क्षेत्र की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान की. खतरे को रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम काम कर रहे हैं... अलर्ट मिलने पर, जनता को एक संरक्षित स्थान में प्रवेश करने और अगली सूचना तक वहीं रहने का निर्देश दिया जाता है."
आपको बता दें कि बीती रात ईरान की तरफ से क़तर में मिसाइलें दागीं गयीं थीं. इन हमलों में अमेरिकी सैन्य बेस को निशाना बनाया गया. ईरान के इन हमलों का अमेरिका की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. बदले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक पोस्ट कर कहा कि, " शांति की शुरुआत हो गयी है." इस हमले के कुछ देर बाद क़तर के एयरपोर्ट बेस भी खोल दिए गए थे. फ़िलहाल दोनों देशों के बीच तनाव तो जरूर है लेकिन हवाई हमले अभी रुके हुए हैं.