पावेल गुलाटी ने शाहिद कपूर की जमकर की तारीफ, कहा- 'उन्होंने 'देवा' के सेट पर हर पल को यादगार बनाया'
मुंबई: 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर एक्टर पावेल गुलाटी ने कहा कि, "शाहिद के साथ काम करना मजेदार है।
मुंबई: अपकमिंग फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर एक्टर पावेल गुलाटी ने कहा कि "शाहिद के साथ काम करना मजेदार है। हम दोनों में कई ऐसी चीजें है, जिसमें दोनों की दिलचस्पी है, खासकर फिटनेस और हेल्थ डिस्कशन में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना जो खुद के जैसा पैशन रखता हो और डेडिकेटेड हो शानदार है। "उन्होंने कहा, "'देवा' सेट पर हमारी जर्नी बेहतरीन रही।" 'देवा' फिल्म में पावेल एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं, और शूटिंग का पहला हिस्सा पूरा हो चुका है।
पावेल ने कहा, "हमारे किरदारों से परे, शाहिद के डेडीकेशन ने सेट पर हर पल को यादगार बना दिया है। हमने एक ऐसा बॉन्ड बनाया है जो स्क्रीन से परे है, और मैं 'देवा' में उनके साथ काम करने का मौका पाकर आभारी हूं।" 'देवा' का निर्देशन प्रशंसित फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है।
--आईएएनएस पीके/एसकेपी
BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.
(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)