भारत में फिर से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स, 24 घंटे में बदला फैसला
2 जुलाई को भारत में अनबैन हुए पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स 3 जुलाई को फिर से बैन कर दिए गए। यह कार्रवाई आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर और भारत सरकार की डिजिटल एडवाइजरी के तहत की गई।

बीते दिन पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स भारत में दिखने लगे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था। मावरा होकेन, हानिया आमिर, सबा कमर, दानिश तैमूर से लेकर कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स पर भारत में लगा बैन 2 जुलाई को हट गया था। इसकी चर्चा पूरे इंटरनेट पर छाई हुई थी। लेकिन हालिया अपडेट के अनुसार, इन सभी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स भारत में वापस से 3 जुलाई को बैन कर दिए गए हैं। भारत मंत्रालय की तरफ से ये एक्शन लिया गया है, हालांकि इस आदेश की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
भारत में दोबारा बैन हुए पाकिस्तानी अकाउंट्स
भारत पर हुए आतंकी हमले के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी में भारी तबाही मचाई। इस तबाही में कई परियोजनाएं रद्द करने के साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा बैन भी शामिल है।
बीते 2 जुलाई को पाकिस्तानी आर्टिस्ट और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के अकाउंट भारत में ओपन होने लगे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं तेज हो गई थीं कि भारत में पल कलाकारों पर लगा बैन हट गया है। बुधवार को, पाकिस्तानी एक्टर मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, यमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगे थे यानी बैन हट गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ये सारे अकाउंट एक बार फिर बैन दिख रहे हैं. इनके अकाउंट्स ओपन करने पर पहले जैसा टैक्स्ट ही दिख रहा है कि “ये अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है.” इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लगे थे.
आतंकी हमले के जवाब में लगा था बैन
बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में रूह कंपा देने वाला आतंकी हमला हुआ था. बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को एक-एक कर गोली मरी थी, इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गयी थी. इस हमले की भारत, पाकिस्तान समेत पूरे विश्व में निंदा हुई थी. इस हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर आतंकी ठिकानो पर हमला किया. इस हमले की पाकिस्तान और पाक कलाकारों ने निंदा की, जिसके बाद पूरे देश में उबाल देखने को मिला. जवाबी कार्रवाई में भारत मंत्रालय ने पाक कलाकारों के सोशल मीडिया तो बैन किये ही साथ ही Dawn News, Samaa TV, Ary News और Geo News सहित 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों को बैन कर दिया था। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने का आरोप था। यूट्यूब चैनलों को देश में उत्तेजक और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, भारत, सेना और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक बातें फैलाने के लिए भी बैन किया गया था। बैन किए गए चैनलों के भारत में 63 मिलियन सब्सक्राइबर थे।
सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
गौरतलब है कि मई में, सरकार ने भारत में सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरिज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य मीडिया कंटेंट को बंद करने का निर्देश दिया था. सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के भाग II के तहत जारी 8 मई, 2025 की एडवाइजरी ने प्रकाशकों और मध्यस्थों को उनके दायित्व की याद दिलाई कि "यह सुनिश्चित करें कि होस्ट या स्ट्रीम किए गए कंटेंट से भारत की संप्रभुता, अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा न हो.”