क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4: पंकज त्रिपाठी की सीरीज का फाइनल एपिसोड, क्या अंजू है असली कातिल?
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज "क्रिमिनल जस्टिस" के चौथे सीजन ने दर्शकों को बांधे रखा है। जैसे-जैसे फाइनल एपिसोड करीब आ रहा है, दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। क्या माधव मिश्रा असली कातिल तक पहुंच पाएंगे? क्या अंजू ने जानबूझकर इरा को जहर दिया?

पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का लोगों में जबरदस्त क्रेज है. क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन ऑन एयर हो चुका है. एक-एक कर इस सीजन के एपिसोड्स रिलीज़ किये जा रहे हैं और अब इसी तरह क्रिमिनल जस्टिस का ये सीजन अपने फाइनल एपिसोड की तरफ बढ़ चुका है. माधव मिश्रा (Pankaj Tripathi) गुरुवार 3 जुलाई को कातिल का पता लगा लेंगे. फाइनल एपिसोड से पहले ही कातिल का पता करने के लिए दर्शकों की एक्ससाइटमेंट चरम पर है.
माधव मिश्रा को मिला सुराग
माधव मिश्रा जोर-शोर से कातिल का पता लगाने में जुटे हैं. क्रिमिनल जस्टिस के पिछले एपिसोड में माधव मिश्रा को एक दवाई की बोतल मिलती है। दवाई की बोतल देख माधव मिश्रा का माथा ठनकने लगता है. ये देखकर लोगों को लगने लगा है कि वकील साहब अब असली कातिल तक पहुँच ही जायेंगे क्योंकि ये रहस्यमयी बोतल ही उस केस की मजबूत कड़ी बनती हुई नज़र आ रही है.
क्या-क्या उठे सवाल?
क्रिमिनल जस्टिस के सरे एपिसोड्स में सस्पेंस बना हुआ था. लोगों को ऐसा लग रहा था कि आखिरी एपिसोड नार्मल होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. पूरी सीरीज का आखिरी एपिसोड सबसे ज्यादा दिलचस्प होने वाला है जो पूरी कहानी को जोड़ेगा. एपिसोड में, 'अंजू' 'माधव मिश्रा' को चाय देती है और बाद में 'इरा' के कमरे में एक गिलास दूध और उसकी दवाइयां लेकर जाती है। इससे पहले कि 'माधव' को 'इरा' से बात करने का मौका मिले, 'अंजू' उसे उसकी दवाइयों के साथ दूध थमा देती है। यह दृश्य, जबकि शुरू में बिल्कुल सामान्य लग रहा था, जिसमें 'इरा' पूरी तरह से स्थिर थी, ड्राइंग बना रही थी और 'माधव' के सवालों का जवाब दे रही थी, जैसे ही एलर्जिक रिएक्शन शुरू होता है, इरा अजीब सा बर्ताव करने लग जाती है। ये साफ जाहिर कर रहा है कि अंजू ने जानबूझकर इरा को वो दूध दिया जबकि उसे पता था कि इरा को दूध सूट नहीं करता है वो lactose intolerant है।
पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार
क्रिमिनल जस्टिस सीरीज के हर सीजन में माधव मिश्रा को एक आम वकील के तौर पर दिखाया गया है. लेकिन हर सीजन में माधव मिश्रा ही हर केस को सुलझाते हैं. इस तरह से क्रिमिनल जस्टिस का मुख्या किरदार पंकज त्रिपाठी यानी कि माधव मिश्रा ही हैं. ऐसा ही हाल चौथे सीजन में ही रहा है. इस कहानी के दूसरे एपिसोड में 'अंजू नागपाल' के साथ उनकी बातचीत ने काफी महत्वपूर्ण जानकारी निकाली। हालांकि, ऐसा क्या महत्वपूर्ण और सूक्ष्म था जिसने उस क्लाइमेक्स की नींव रखी जिसका हम इंतजार कर रहे थे? क्रिमिनल जस्टिस के आखिरी एपिसोड में हर रहस्य से पर्दा उठ जाएगा.