बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने दिया लालू यादव को समर्थन, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है और चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आगामी चुनावों की जीत के लिए खींचतान लगी हुई है. एनडीए गठबंधन एक बार फिर सत्ता में आने के लिए पूरी जान लगा रहा है. दूसरी ओर आरजेडी, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सत्ता को हाथ में लेने की कोशिश में जुटा है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बिहार विधासभा चुनावों में अपना समर्थन देने की बात कही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "हमने बिहार में लालू यादव को समर्थन देने का फैसला किया है. उनकी सरकार बनानी हैं. वहां चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिल कर गड़बड़ी करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर भी सवाल खड़े किए हैं."
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
बिहार में चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. अब इसी बीच तेजस्वी यादव को अखिलेश यादव का समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है. सपा प्रमुख ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
योगी सरकार पर सपा प्रमुख के तीखे वार
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान योगी सरकार पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि, "ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को विलय करने के हालिया कदमों के पीछे गहरी साजिश है. शिक्षा ही विकास की सबसे बड़ी कसौटी होती है. भाजपा सरकार में शिक्षा और शिक्षकों की जो उपेक्षा हो रही है उसके पीछे एक गहरी साजिश की ये आशंका बलवती हो रही है कि भाजपा आनेवाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, जो शिक्षित होता है वह सकारात्मक भी होता है और सहनशील भी, ऐसे लोग भाजपा की नकारात्मक राजनीति को कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं."