ऑपरेशन सिंदूर: NSA अजीत डोभाल का बड़ा खुलासा, भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 13 एयरबेस तबाह कर दिए, लेकिन खुद को पूरी तरह सुरक्षित रखा। NSA अजीत डोभाल ने पाकिस्तानी दावों का खंडन करते हुए सच्चाई सामने रखी। जानें भारत की सैन्य रणनीति और विदेशी साजिशों का पर्दाफाश।

Jul 11, 2025 - 14:51
ऑपरेशन सिंदूर: NSA अजीत डोभाल का बड़ा खुलासा, भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान
operation-sindoor-nsa-ajit-doval-exposes-pakistan-fake-claims

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के पसीने छूट गए थे। इस बीच कहा जा रहा था कि भारतीय सेना का भी इस दौरान काफी नुकसान हुआ है। इसे लेकर कई बयान पाकिस्तानी लोगों के वायरल भी हुए थे। अब इन सभी बयानों का खंडन करते हुए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी. जबकि फोटो में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तबाही की तस्वीरें आप सबने देखी होंगी.”

NSA डोभाल ने खोली पाक के झूठे दावों की पोल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत निर्मित विमानों की ताकत और आत्मरक्षा की बड़ी झलक देखी। इसे लेकर पाकिस्तान की तरफ से काफी झूठ भी फैलाया गया कि भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत में काफी नुकसान हुआ। हालांकि भारतीय सेना कई बड़े सबूत पेश किए जो दिखाते हैं कि पाकिस्तान में कितनी तबाही भारत के विमानों से हुई और भारत इन हमलों से कैसे पूरी तरह सुरक्षित रहा। अब इसी मामले पर NSA अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि, इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी. जबकि फोटो में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तबाही की तस्वीरें आप सबने देखी होंगी.”

अजीत डोभाल ने आगे कहा कि, “इस ऑपरेशन को लेकर विदेशी मीडिया में तरह-तरह की बातें कही गईं. हमें स्वदेशी हथियारों के इस्तेमाल पर गर्व है. हमने 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है.”

भारतीय सेना ने दिए थे पाक में हुई तबाही के सबूत

पाकिस्तान के नापाक इरादों को धराशाई करते हुए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में मौजूद बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इस बारे में भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी भी दी गई थी। इसके अलावा सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने बताया था कि, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमाओं पर एक नहीं, बल्कि कई दुश्मन मौजूद थे.” जनरल सिंह ने कहा था कि “ऑपरेशन सिंदूर से कुछ जरूरी सबक सामने आए हैं, जिन्हें साझा करना आवश्यक है. सबसे पहले, एक सीमा पर दो नहीं, तीन या चार दुश्मन थे. पाकिस्तान सामने दिखाई दे रहा था, लेकिन असल में वह सिर्फ एक चेहरा था.”

भारतीय सेना ने किया था चौंकाने वाला खुलासा

भारतीय सेना के उप प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन की दोस्ती को लेकर बड़ा खुलासा भी किया था। सेना ने बताया था कि “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कैसे पाकिस्तान ने चीन की मदद की थी. पाकिस्तान को चीन और तुर्किए जैसे देशों से सहयोग मिल रहा था. कोई उसे हथियार सप्लाई कर रहा था तो कोई भारतीय सेना की मूवमेंट की रियल टाइम सैटेलाइट तस्वीरें उपलब्ध करा रहा था. इसके बावजूद, भारत ने अपने दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान आज तक उस ज़ख्म को नहीं भूल पाया है.”

चीन ने छिप कर की थी पाक की पूरी मदद

उन्होंने बताया था कि “पाकिस्तान को चीन से हर तरह की मदद मिल रही थी, जो कोई नई बात नहीं है. बीते पांच सालों के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान को मिलने वाला 81 प्रतिशत सैन्य साजो सामान चीन से आता है. जनरल सिंह ने यह भी कहा था कि चीन इस तरह के युद्धकालीन हालातों का इस्तेमाल अपने हथियारों की परख और परीक्षण के लिए भी करता है. उन्‍होंने कहा था कि चीन ने शायद यह देखा कि उसे एक तरह की ‘लाइव लैब' मिल गई है, जिसमें वह अपने हथियारों को विभिन्न सिस्टम्स के खिलाफ आजमा सकता है.”


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.