महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के नौ उम्मीदवारों की जीत, कांग्रेस की प्रज्ञा सातव भी विजयी

महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे थे और सभी ने जीत दर्ज किया है। वहीं शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

Jul 13, 2024 - 13:58
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के नौ उम्मीदवारों की जीत, कांग्रेस की प्रज्ञा सातव भी विजयी
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के नौ उम्मीदवारों की जीत, कांग्रेस की प्रज्ञा सातव भी विजयी

मुंबई : महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे थे और सभी ने जीत दर्ज किया है। वहीं शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम :

बीजेपी उम्मीदवार
1) पंकजा मुंडे - जीतीं 
2) परिणय फुके - जीते 
3) सदाभाऊ खोत - जीते 
4) अमित गोरखे - जीते 
5) योगेश टिलेकर - जीते 

एनसीपी (अजित पवार) 
1) शिवाजीराव गर्जे - जीते 
2) राजेश विटेकर - जीते

शिव सेना 
1) कृपाल तुमने - जीते
2) भावना गवली - जीतीं 

एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस)
1)प्रज्ञा साटव - जीतीं

शिव सेना (यूबीटी)
1) मिलिंद नार्वेकर - जीते 

जयंत पाटिल MLC चुनाव हारे
वहीं, शरद पवार और महाविकास अघाड़ी को अपने तीसरे उम्मीदवार को लेकर झटका लगा है. शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए. शरद पवार राकांपा समर्थित जयंत पाटिल के लिए वोट नहीं जुटा सके.

महाविकास आघाड़ी ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इसमें से कांग्रेस की प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव में सभी 274 विधायकों ने मतदान किया। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के 11 सदस्य 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन्हीं रिक्तियों को भरने के लिए यह चुनाव हुआ। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com