Microsoft Crowdstrike Highlights: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेस ट्रैक पर, साइबर अटैक की नहीं थी आशंका; जानें भारत सरकार की एडवाइजरी
माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी प्रमुख सर्विस ठप हो गईं हैं। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खराबी का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है।
Microsoft Crowdstrike Highlights : माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी प्रमुख सर्विस ठप हो गईं हैं। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खराबी का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि सरकार ग्लोबल आउटेज के संबंध में अमेरिकी टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के साथ "संपर्क" में है, जिसने दुनिया भर के कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है। एक्स पर एक पोस्ट में, मंत्री ने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का कारण "पहचान" कर लिया गया है और इस मुद्दे को हल करने के लिए अपडेट जारी किए गए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी की 900 से ज्यादा रिपोर्ट हैं। 74 प्रतिशत यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 36% यूजर्स को ऐप में दिक्कत आ रही है। माइक्रोसॉफ्ट की माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर जैसी सर्विस ठप हो गईं हैं। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के ठप होते ही क्राउडस्ट्राइक के शेयर धड़ाम हो सकते हैं। एक दिन पहले ही क्राउडस्ट्राइक के शेयरों में 3.35% की गिरावट आई थी।
बता दें कि क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है और दुनिया भर में बहुत से कंप्यूटर और लैपटॉप कंपनी के सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। क्राउड स्ट्राइक नास्डाक (Nasdaq Crwd) पर भी मौजूद है। क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के बाद लैपटॉप बंद हो गए और कुछ लैपटॉप बार-बार रीस्टार्ट हो रहे थे।
Crowdstrike ने बिगाड़ा Microsoft का खेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Crowdstrike नामक अमेरिका बेस्ड साइबरसिक्योरिटी फर्म से जुड़े टेक्निकल इश्यू की वजह से शुक्रवार को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट पर काम करने वाले लैपटॉप में गड़बड़ी आ गई.
ग्लोबल आउटेज की वजह से कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों ने जब लैपटॉप को रीस्टार्ट किया तो ब्लू स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखने लगा. आउटेज ने टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों, मीडिया वेबसाइट्स को भी प्रभावित किया है.
क्राउडस्ट्राइक ने एक सॉफ्टवेयर क्राउडस्ट्राइक फॉल्कन को अपडेट किया है, इसे ही ग्लोबल आउटेज का कारण माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के टेक्निकल इश्यू की वजह से हुआ है.
क्या है Crowdstrike Falcon?
क्राउडस्ट्राइक फाल्कन एक नेक्स्ट जेनरेशन एंटीवायरस, एंडपॉइंट डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (EDR) और 24/7 थ्रेट हंटिंग सर्विस को एक साथ लाने वाला पहला और एकमात्र सॉफ्टवेयर है. ये सारे काम लाइटवेट एजेंट के जरिए अंजाम देता है. जापानी मीडिया के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट जापान और क्राउडस्ट्राइक जापान के रिप्रेजेंटेटिव्स ने बताया कि क्राउडस्ट्राइक एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से जुड़े कंप्यूटर में गड़बड़ सामने आई हैं.
Microsoft 365 ऐप्स और सर्विस ठप
माइक्रोसॉफ्ट के Microsoft 365 ऐप्स और सर्विस में खामी का पता चला है. इसके अलावा Microsoft Azure में भी दिक्कत सामने आने की खबर है. इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना रुख साफ किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि वो माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सर्विस में आई दिक्कत की जांच कर रही है.
Microsoft 365 की इन सर्विस में दिक्कत
Microsoft 365 के इन ऐप्स और सर्विस को इस्तेमाल करने में हो रही परेशानी-
- PowerBI: इस सर्विस के ठीक होने तक यूजर्स इसे केवल रीड-ओनली मोड में देख सकते हैं.
- Microsoft Fabric: ठीक होने तक यह सर्विस भी यूजर्स के लिए रीड-ओनली मोड में रहेगी.
- Microsoft Teams: यूजर्स मौजूदगी, ग्रुप चैट और यूजर्स रजिस्ट्रेशन समेत Microsoft Teams फंक्शन का फायदा उठाने में नाकाम हो सकते हैं.
- Microsoft 365 Admin Center: एडमिन Microsoft 365 एडमिन सेंटर का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना कर सकते हैं. अगर कोई इसे चलाता भी है तो कई एक्शन काम नहीं करेंगे.
- Microsoft Purview: यूजर्स Microsoft Purview में प्रोसेस होने वाले इवेंट्स में देरी देखेंगे.
ऊपर बताए सॉफ्टवेयर्स के अलावा माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर, माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर फॉर एंडपॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर एक्सपर्ट्स, माइक्रोसॉफ्ट इनट्यून, माइक्रोसॉफ्ट वननोट, वनड्राइव फॉर बिजनेस, शेयरपॉइंट ऑनलाइन, विंडोज 365, वीवा एंगेज जैसे सॉफ्टवेयर्स में भी दिक्कत आ रही हैं.
क्या है Microsoft 365?
Microsoft 365 एक क्लाउड-पावर्ड प्लेटफॉर्म है. माइक्रोसॉफ्ट 365 की मेंबरशिप के साथ आप कई सर्विस और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें Microsoft Teams, Word, Excel, PowerPoint, Outlook, OneDrive के अलावा और भी बहुत सॉफ्टवेयर्स का फायदा मिलता है.
इन्हें आप लैपटॉप-कंप्यूटटर, मैक, टैबलेट और फोन पर इंस्टॉल करके चला सकते हैं. इसके प्लान में 1 TB का OneDrive क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है. इसके अलावा लगातार फीचर्स अपडेट और अपग्रेड्स की सुविधा भी मिलती है.
दुनिया भर की कंपनियां और एजेंसी माइक्रोसॉफ्ट 365 का इस्तेमाल करती हैं. इसलिए इनकी सर्विस माइक्रोसॉफ्ट पर निर्भर करती हैं. ग्लोबल आउटेज के कारण इसलिए दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट 365 के जरिए दी जाने वाली सर्विस ठप हो गई हैं.
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.