"ISS से बोले ग्रुप कैप्टन शुभांशु: नक्शे से भी भव्य है भारत – PM मोदी से खास बातचीत"

ISS पर पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में कहा कि अंतरिक्ष से भारत नक्शे से कहीं अधिक भव्य दिखता है। पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और गगनयान मिशन के लिए होमवर्क भी सौंपा।

Jun 28, 2025 - 21:28
"ISS से बोले ग्रुप कैप्टन शुभांशु: नक्शे से भी भव्य है भारत – PM मोदी से खास बातचीत"
iss-se-bole-shubhashu-nakshe-se-bhi-bhavya-hai-bharat-pm-modi-baatcheet

अंतरिक्ष में पहुंच कर इतिहास रचने वाले भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला का नाम इन दिनों हर जुबान पर गर्व के साथ छाया हुआ है। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्होंने देश के नाम जो संदेश भेजा, उसे सुनकर सभी काफी खुश हुए। इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। उन्होंने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष की सफल उड़ान के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि, “वह अपने साथ 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं.”

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं 

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने सबसे पहले वहां पहुंचने का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु इस इस मौके पर ISS से पीएम मोदी से बात की। पीएम मोदी ने इस बातचीतबकी शुरुआत नमस्कार से की। उन्होंने शुभांशु कॉन्स ऐतिहासिक यात्रा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “आज आप भारत से दूर हैं, लेकिन भारत की आकांक्षाएं आपके साथ हैं.” पीएम ने कहा कि “आपके नाम में भी शुभ है, आपकी यात्रा नए युग का शुभारंभ भी है. बात हम दोनों कर रहे हैं, लेकिन 140 करोड़ की मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग भी है. अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं.”

पीएम मोदी ने पूछे अंतरिक्ष के हाल–चाल

पीएम मोदी ने पूछा कि, “वहां सब कुशल मंगल हैं न, आपकी तबीयत तो ठीक है न?” इस पर शुक्ला ने कहा कि, “भारतीयों की शुभकामनाओं से मैं यहां ठीक हूं. उन्होंने कहा कि जब छोटा था, तो कभी सोचा भी नहीं था कि कभी अंतरिक्ष में पहुंचुंगा. आज आपके (पीएम मोदी के) नेतृत्व में आज का भारत सपनों को साकार करने का मौका देता हूं. इसी का परिणाम है कि मैं देश का प्रतिनिधित्व कर पा रहा हूं.”

“भव्य है भारत”

पीएम मोदी ने शुभांशु से पूछा कि, “आप जो गाजर हलवा, मूंग दाल हलवा, आम रस लेकर गए हैं, वो अपने साथियों को खिलाया या नहीं?” इस पर शुभांशु ने कहा कि, “बिल्कुल हम सभी ने इसका स्वाद लिया. शुभांशु शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष से देखने पर भारत बहुत भव्य नजर आता है, जितना वह नक्शे में दिखता है, उससे भी ज्यादा भव्य दिखता है.”

पीएम मोदी ने शुभांशु को दिया ‘होमवर्क’

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आदत है कि जब किसी से मिलता हूं, होमवर्क भी देता हूं. शुभांशु से पीएम मोदी ने कहा कि आपका होमवर्क ये है कि आपको जो अनुभव मिल रहा है, उससे हमें गगनयान को आगे बढ़ाना है, चंद्रमा पर लैंडिंग करानी है.

इस पर शुभांशु ने कहा कि यहां पर मुझे जो अनुभव मिल रहे हैं, वह बहुत कीमती हैं. मैं जब वापस आऊंगा, तो निश्चित ही गगनयान समेत अन्य मिशनों को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा. शुभांशु ने कहा कि, “गगनयान को लेकर स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों में भी उत्साह है. मुझे खुशी हुई जब उन्होंने पूछा कि हम कब गगनयान पर जा सकते हैं.”

पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि, “हम सबको आपकी वापसी का इंतजार है. अपना ध्यान रखिए, मां भारती का सम्मान बढ़ाते रहिए. आपके साथ 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं. पीएम मोदी ने भारत माता की जय से बातचीत का समापन किया. शुभांशु ने भी जवाब में भारत माता की जय कहा.”


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.