Donald Trump ने Apple CEO Tim Cook को दी चेतावनी – "India में मत बनाओ"
Donald Trump ने Apple के CEO Tim Cook से कहा कि वे अमेरिका के बजाय भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट न लगाएं। जानें क्यों ट्रंप को भारत में फैक्ट्री लगाने पर ऐतराज है।

Donald Trump ने Apple CEO Tim Cook को दी चेतावनी – "India में मत बनाओ"
नई दिल्ली – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित बयान दे दिया है। इस बार ट्रंप ने सीधे Apple के CEO Tim Cook को चेतावनी देते हुए कहा है – "मैं नहीं चाहता कि आप भारत में फैक्ट्री बनाएं।"
क्या कहा ट्रंप ने?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वो दोबारा राष्ट्रपति बने, तो अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों को विदेशी देशों, खासकर भारत और चीन में निर्माण करने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने Apple को भी कहा कि उन्हें अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अमेरिका में ही बनानी होंगी।
“Tim, I don’t want you building in India. Build in the USA.” – Donald Trump
Apple पहले से भारत में कर रही है काम
बता दें कि Apple पहले ही भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर चुका है। Foxconn, Wistron और Pegatron जैसी कंपनियां भारत में Apple के लिए iPhone बना रही हैं। भारत सरकार भी विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम चला रही है।
ट्रंप को क्यों है ऐतराज?
ट्रंप का मानना है कि अमेरिका की बड़ी कंपनियों को अपने देश में ही निर्माण करना चाहिए ताकि वहां रोजगार बढ़े और अर्थव्यवस्था मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जब कंपनियां सस्ते लेबर वाले देशों में जाती हैं, तो अमेरिका को नुकसान होता है।
Donald Trump के बयान से साफ है कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने, तो अमेरिका की विदेश नीति और बिजनेस रणनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। हालांकि, Apple और बाकी टेक कंपनियों के लिए भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।