महंगाई से आम आदमी को मिली राहत, मार्च में महंगाई भत्ता सबसे कम, कई चीजें भी हुई सस्ती
देश में महंगाई के स्तर पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. जहां मार्च के महीने में खुदरा महंगाई का दर 10 महीने में सबसे ज्यादा कम रहा है. बता दें कि नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी NSO ने इसको लेकर आंकड़े जारी किए है.
नई दिल्ली : देश में महंगाई के स्तर पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. जहां मार्च के महीने में खुदरा महंगाई का दर 10 महीने में सबसे ज्यादा कम रहा है. बता दें कि नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी NSO ने इसको लेकर आंकड़े जारी किए है.
कई चीजों में दिखी गिरावट
मार्च के महा में खाघ महंगाई का दर 8.66 फीसदी से घटकर 8.52 फीसदी तक पहुंच गया है. साथ ही सब्जी और दाल की दामों में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी के महीने में चप्पलों और जूतों की किमतों में भी गिरवाट दर्ज की गई थी. ताजा जानकारी के अनुसार मार्च में शहरी मंहगाई का दर 4.78 फीसदी से घटकर 4.14 फीसदी दर्ज पाया गया था, लेकिन दूसरी तरफ ग्रामीण मंहगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. बीते माह के मुताबिक मार्च के महीने में सब्जी की महंगाई की दर 28.34 से 30.25 फीसदी दर्ज की गई है.
RBI के पक्ष मे अब खुदरा महंगाई दर
मिली जानकारी के अनुसार कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI आधारित महंगाई को सीमित में करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगातार एक्शन लिया जा रहा है. बता दें कि खुदरा महंगाई दर आरबीआई की नजर में है. जिसके लिए भारतीय रिर्जव बैंक ने खुदरा मंहगाई दर को 4 फीसदी पर रखने के लिए निर्धारित किया है, इसमें 2 फीसदी ऊपर- नीचे का दायरा भी हिसाब से रखा गया है.
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.