बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान: आरा दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
बिहार विधानसभा चुनावों से पहले आरा के कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर करता है।

बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले माहौल गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियों में मतदाताओं को लुभाने की खींचतान चल रही है. बिहार के सभी राजनीतिक दलों के बीच मीटिंग और पार्टी दफ्तरों के बहार कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है. इसी बीच बिहार के आरा से कांग्रेस कार्यकताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल आरा स्थित कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. दफर में बात चीत के बीच ही कार्यकर्ताओं में बहस छिड़ गयी और देखते ही देखते ये बहस मारपीट में बदल गयी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के बीच गर्मागर्मी बनी हुई है. कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला बिहार के आरा स्थित कांग्रेस दफ्तर में. मौका था कांग्रेस के प्रभारी सचिव बिहार और विधायक छत्तीसगढ़ भिलाई देवेंद्र प्रसाद यादव के सम्मान समारोह का... इस समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. लेकिन जल्दी ही ये सम्मान समारोह अखाड़े में बदल गया और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. माहौल दश्ते ही देखते इतना बिगड़ गया ही इस हाथापाई में कार्यकर्ता लहूलुहान ही गए. कार्यकर्ताओं के लीच लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है. इस घटना में पूर्व एलएलसी अजय सिंह बुरी तरह चोटिल हो गए हैं.
मारपीट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया के दौर में हर जानकारी चंद मिनटों में सभी तक पहुँच जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ कांग्रेस दफ्तर में मचे बवाल के बाद. कांग्रेस के प्रभारी सचिव बिहार और विधायक छत्तीसगढ़ भिलाई देवेंद्र प्रसाद यादव के सम्मान समारोह के बीच ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने इस झड़प का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.वायरल हो रहे वीडियो में उनकी हाथापाई साफ देखी जा सकती है, वहीं कुछ लोग उनको खींचते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और मारपीट का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है.लोग एक दूसरे के कपड़े खींचते दिखाई दे रहे हैं. इस आपसी दे दनादन में पूर्व एमएलसी अजय सिंह गुट के कार्यकर्ता का सिर फट गया. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कार्यकर्ता के सिर से खून बहता दिखाई दे रहा है.
खुल गई बिहार कांग्रेस की पोल
बिहार विधानसभा चुनाव चरम पर हैं. ऐसे में जहां सभी राजनीतिक दल जनता के आमने अपनी छवि सुधारने में लगे हैं, उस वक़्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऐसे वीडियो सामने आना बड़े सवाल खड़े करता है. आरा स्थित कांग्रेस दफ्तर में हुई इस घटना ने पार्टी के भीतर की पोल खोलकर रख दी है. जिस तरह से कार्यकर्ता आपस में मापरपीट कर रहे हैं, उसने विरोधियों को बैठे बिठाए सवाल उठाने का मौका मिल गया है.