महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का शुभारंभ: पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 2025 का भव्य शुभारंभ हो चुका है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे आस्था और एकता का प्रतीक बताया। जानिए रथयात्रा से जुड़ी खास बातें और धार्मिक मान्यताएं।

Jun 27, 2025 - 15:16
महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का शुभारंभ: पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
mahaprabhu-jagannath-rathyatra-2025-shubharambh-pm-modi-sandesh

महाप्रभु जगन्नाथ की पावन रथयात्रा का शुभारंभ आज से देश भर में सभी जगह हो गया है। उड़ीसा के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में इस महोत्सव की तैयारियां बीते कई दिनों से जारी है। आज रथयात्रा के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, “महाप्रभु हमारे लिए आराध्य भी हैं, प्रेरणा भी हैं। जगन्नाथ हैं, तो जीवन है। भगवान जगन्नाथ जनता जनार्दन को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण के लिए जा रहे हैं।”

पीएम मोदी का देशवासियों के लिए बधाई संदेश

आज देशभर में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर देश भर से आ रहीं तस्वीरें रोमांचित कर देने वाली हैं। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होंने देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ!”

जगन्नाथ हैं, तो जीवन है

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई देने के साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के बारे में बता रहे हैं। वीडियो संदेश में कहा गया कि, “महाप्रभु हमारे लिए अराध्य भी हैं, प्रेरणा भी हैं। जगन्नाथ हैं, तो जीवन है। भगवान जगन्नाथ जनता जनार्दन को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण के लिए जा रहे हैं।” 

प्रधानमंत्री आगे वीडियो में रथयात्रा की खूबियों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, “रथयात्रा की पूरी दुनिया में एक विशिष्ट पहचान है। देश के अलग-अलग राज्यों में बहुत-बहुत धूमधाम से रथयात्रा निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी में निकाली जा रही रथयात्रा अपने आप में अद्भुत है।”

प्रधानमंत्री वीडियो में कहते हैं कि, “इन रथ यात्राओं में जिस तरह से हर वर्ग, हर समाज के लोग उमड़ते हैं, वो अपने आप में बहुत अनुकरणीय है। यह आस्था के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी प्रतिबिंब है। इस पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।”

पुरी में उमड़ा आस्था का सैलाब 

पुरी स्थित महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का आज भव्य रूप से शुभारंभ हुआ है। इस पावन अवसर पर पुरी में भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला। उड़ीसा के सबसे बड़े महोत्सव का साक्षी बनने देश दुनिया से लोग महाप्रभु के दरबार पहुंचे हैं। 12 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 15 जुलाई को नीलाद्रि विजय के साथ होगा। 15 जुलाई को महाप्रभु अपने मूल मंदिर में लौटेंगे। 

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ साल में एक बार अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी के घर गुंडिचा माता मंदिर जाते हैं। इस यात्रा की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है। इस यात्रा के दौरान कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं।

कच्छी समुदाय को शुभकामनाएं भी दीं

साथ ही, प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य पोस्ट में आषाढ़ी बीज के विशेष अवसर पर दुनियाभर के कच्छी समुदाय के लोगों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आषाढ़ी बीज के विशेष अवसर पर, विशेष रूप से दुनिया भर के कच्छी समुदाय को शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.