बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने साधा एनडीए पर निशाना, 400 पार के दावे पर कसा तंज

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने एनडीए पर निशाना साधा है। मधेपुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये सरकार न तो नौकरी पर बोल रही है, न तो महंगाई पर और न ही सीमा-सरहद पर बोलने की जहमत उठा रही है।उ

May 4, 2024 - 13:21
बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने साधा एनडीए पर निशाना, 400 पार के दावे पर कसा तंज
बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने साधा एनडीए पर निशाना, 400 पार के दावे पर कसा तंज

मधेपुरा :  बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने एनडीए पर निशाना साधा है। मधेपुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये सरकार न तो नौकरी पर बोल रही है, न तो महंगाई पर और न ही सीमा-सरहद पर बोलने की जहमत उठा रही है।

उन्होंने एनडीए के 400 पार के आंकड़े के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हे 200 सीट भी नहीं मिलने जा रही है और बात 400 की करते हैं।

पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा मधेपुरा में एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "एनडीए से तो पप्पू यादव का पुराना रिश्ता है। पूर्णिया चुनाव में भी उन्होंने कहा था कि मुझे आरएसएस, बीजेपी सबका समर्थन प्राप्त है। लेकिन पप्पू यादव और उनके समर्थकों को यह बताना चाहता हूं कि जो स्वयं अपनी जमानत मधेपुरा में नहीं बचा सके, उनको कोसी की जनता खारिज कर देगी।"

उन्होंने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार प्रो कुमार चंद्रदीप की जीत का दावा करते हुए पप्पू यादव पर भी हमला बोला।



BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)

IANS डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ भारत अपडेट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.