MLA संजय गायकवाड़ का विवादित वीडियो वायरल: कैंटीन कर्मचारी से मारपीट पर बोले- "कोई पछतावा नहीं"

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मुंबई की एक कैंटीन के कर्मचारी से मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो को लेकर बवाल मचा है, लेकिन गायकवाड़ ने कहा है कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

Jul 9, 2025 - 16:34
MLA संजय गायकवाड़ का विवादित वीडियो वायरल: कैंटीन कर्मचारी से मारपीट पर बोले- "कोई पछतावा नहीं"
sanjay-gaikwad-viral-video-canteen-employee-assault

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी हलचल मची हुई है। इसी बीच शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो मुंबई se वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से संजय गायकवाड़ एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ चुके हैं। दरअसल इस वीडियो में संजय गायकवाड़ मुंबई में एक कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दुख रहे हैं। इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर करते हुए विधायक के इस कृत्य को निंदनीय बताया है। बवाल तब ज्यादा बढ़ गया जब वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है।

कर्मचारी के साथ मारपीट कर विवादों में घिरे गायकवाड़

शिवसेना के MLA संजय गायकवाड़ एक वीडियो वायरल होने के बाद से सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये वीडियो मुंबई के एक हॉस्टल का है। इस वीडियो में संजय गायकवाड़ हॉस्टल कैंटीन के कर्मचारी को मारते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल संजय गायकवाड़ ने कर्मचारी पर बासी खाना परोसने के आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कही है। इस विवादित वीडियो को शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया है। वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन कर्मचारी को कथित तौर पर बासी खाना परोसने के लिए मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिवसेना विधायक का ये वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने कथित तौर पर हॉस्टल कैंटीन से खाना मंगवाया। खाना खाने पर उन्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ, जिसकी शिकायत उन्होंने कैंटीन में की। मामला बढ़ने पर संजय गायकवाड़ ने मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो। इस। मामले पर बात करते हुए गायकवाड ने कहा, 'मैं हमेशा घर पर ही खाता हूं। मैंने अपने कमरे में दाल और चावल मंगवाए थे। मैंने थोड़ा सा खाया और मुझे बुरा लगा। जब मैंने दूसरा निवाला खाया, तो मुझे उल्टी हो गई। मैंने कैंटीन के कर्मचारियों से इस बारे में बात की। उन्होंने माना कि खाना खाने लायक नहीं था।’

सांसद से वीडियो शेयर कर सुनाई खरी–खरी

चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मिलिए शाह सेना के MLA संजय गायकवाड़ से। पिछले साल, उन्होंने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। अब ये एक गरीब, बेबस कैंटीन कर्मचारी को पीट रहे हैं। लेकिन रुकिए-यहां कोई TV न्यूज़ चैनल हंगामा नहीं करेगा क्योंकि वो BJP के सहयोगी हैं।' 

'10 दिन पुराना चिकन परोसते हैं'

गायकवाड़ ने अपने कार्यों को सही ठहराते हुए कहा, 'वे बासी खाना परोसकर लोगों की जान से खेल रहे हैं।' उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की शिक्षाओं का हवाला दिया। उन्होंने यह भी कहा, 'मैं एक MLA हूं, लेकिन मैं एक फाइटर भी हूं।' गायकवाड़ ने यह भी आरोप लगाया कि कैंटीन के ठेकेदार का इतिहास खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसने का रहा है। उन्होंने दावा किया, 'वे चार दिन पुरानी दाल और 10 दिन पुराना चिकन परोसते हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद उन्होंने नहीं सुनी, इसलिए मुझे उन्हें अपनी शैली में जवाब देना पड़ा।' उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को FDA अधिकारियों और विधानसभा में भी उठाएंगे।

संजय गायकवाड बोले- कोई पछतावा नहीं

गायकवाड़ ने कहा, 'यहां पूरे राज्य से लोग आते हैं, कर्मचारी, अधिकारी, सभी लोग खाना खाने आते हैं। यह एक सरकारी कैंटीन है इसलिए यहां खाने की क्वॉलिटी अच्छी होनी चाहिए। मैंने किया उस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं एक जन प्रतिनिधि हूं।'

संजय गायकवाड ने आगे कहा, 'जब कोई लोकतांत्रिक भाषा नहीं समझता है तो मुझे यही भाषा इस्तेमाल करनी पड़ती है। मैंने उसे यह देखकर नहीं पीटा कि वो मराठी बोलता है या हिंदी। मैंने संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की थी। मैं इसे दोहराऊंगा।’


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.