ऑपरेशन सिन्दूर से कांपा पाकिस्तान, दहल उठा चीन और अमेरिका – भारतीय सेना की 23 मिनट की स्ट्राइक ने रचा इतिहास

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर ने पाकिस्तान के 21 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में भारत ने F-16 और JF-17 जैसे विमानों को गिराकर चीन और अमेरिका को भी झटका दिया। जानिए कैसे 23 मिनट में भारत ने रच दिया इतिहास।

Jun 9, 2025 - 18:02
ऑपरेशन सिन्दूर से कांपा पाकिस्तान, दहल उठा चीन और अमेरिका – भारतीय सेना की 23 मिनट की स्ट्राइक ने रचा इतिहास
भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक

भारत के ऑपरेशन सिन्दूर से दहला चीन-अमेरिका, उड़े पाकिस्तान के झूठे दावों

के परखच्चे 

पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाये गए ऑपरेशन सिन्दूर ने ना केवल पाकिस्तान पर कहर बरपाया है बल्कि, अमेरिका और चीन को भी तगड़ा झटका दिया है. ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर सेना ने पाकिस्तान के 21 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था. इस हमले में पाकिस्तान के कई कमांड सेंटर तबाह हो गए थे, जिसके सबूत खुद भारतीय सेना ने पेश किये. इस सफल ऑपरेशन के जरिये भारत ने ना केवल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि दुनिया को भारतीय सेना का दमखम दिखाया है. भारत ने इस हमले से अपना रुख पूरे विश्व में साफ कर दिया है कि भारत जवाब देना भी जानता है और अपने सटीक हमलों से दुश्मन की बोलती बंद करना भी जानता है.

अमेरिका और चीन को मिला झटका

भारतीय सेना द्वारा चलाये गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की कमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने संभाली. इस ऑपरेशन के जरिये सेना का एकमात्र मकसद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का खात्मा और पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को कमजोर करना था. भारतीय सेना अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब रही. इस ऑपरेशन ने महज दो दिनों के अंदर पाकिस्तान को घुटनों के बल ला दिया. इस हमले से बड़ा झटका अमेरिका और चीन को भी लगा है. पाकिस्तान में तैनात अमेरिका और चीन के रक्षा संयंत्र भारत के विमानों के आगे हवा फांकते नज़र आये. ऑपरेशन सुंडूर के दौरान भारत ने पाकिस्तानी हवाई बेड़े में शामिल एक अमेरिकी विमान F-16 मार गिराया. पाकिस्तान के चीन से लिए गए 3 JF-17 चंद मिनटों में तबाह हो गए। भारत की ओर से मात्र 23 मिनट की हवाई कार्रवाई ने पाकिस्तान के पैर उखाड़ दिए. इतना ही नहीं, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चीन से खरीदे गए एयर डिफेंस सिस्टम को सिर्फ 23 मिनट में जाम कर दिया। इसका असर ये हुए कि भारतीय विमानों को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करने में आसानी हुई।

 पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भले ही पाकिस्तान की सेना ने ये दावे किये हों कि उन्हें नुकसान नहीं हुआ लेकिन भारतीय सेना के सबूत एक अलग ही कहानी बयान करते हुए नज़र आये. भारतीय सेना ने हमले के बाद पाकिस्तान के तबाह हुए एयर बेस के जो मंजर दिखाए उससे सभी को समझ गया कि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ. यूरेशियन टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, "भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इनमें तीन JF-17 थंडर, दो मिराज III/V और एक F-16 ब्लॉक 52 शामिल थे। ये विमान जैकोबाबाद, रहीम यार खान और सरगोधा के पास नष्ट किए गए। इससे पाकिस्तान की क्विक रिएक्शन अलर्ट (QRA) नेटवर्क को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। यानी दुश्मन के हमले का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार रहने वाली टीम फेल हो गई।"

S-400 डिफेंस सिस्टम ने मचाई तबाही

पाकिस्तान को धुल चटाने में भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने अहम् भूमिका निभायी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो हवाई निगरानी विमान भी नष्ट कर दिए: Saab 2000 Erieye और दूसरा ZDK-03 कराकोरम ईगल. Saab 2000 को भारत के S-400 सिस्टम ने 314 किलोमीटर दूर से ही मार गिराया। ZDK-03 को भोलारी एयरबेस पर हमला करके नष्ट कर दिया गया। इन विमानों के धराशायी होने से पाकिस्तान को तगड़ा नुक्सान हुआ. इस हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना की कमर टूट गयी। साथ ही अमेरिका और चीन के विमानों से भी पाकिस्तान को दिखा ही मिला. अमेरिका के  F-16 और चीन के JF-17 विमानों के ऐसे नष्ट होने से इन विमानों की ताकत की पोल भारत ने चुटकियों में खोल कर रख दी.

पाकिस्तान ने कैसे किया 'सरेंडर'

पाकिस्तान का सबसे बड़ा और जरूरी सेंट्रल एयर कमांड का मुख्यालय सरगोधा में है. पाकिस्तान के F-16 विमानों का एक बड़ा स्क्वाड्रन भी यहीं तैनात रहता है. भारत के अचूक विमानों ने अपने सटीक हमले से पाकिस्तान के एयर बेस को तहस नहस कर दिया. भारतीय मिसाइलों ने कई मजबूत विमान शेल्टरों को निशाना बनाया. सुदर्शन से लैस ब्रह्मोस मिसाइलें एयरबेस और रनवे तबाह करने के लिए काफी थीं. इस तबाही का असर ये रहा कि पाकिस्तान में 48 घंटों तक हवाई संचालन बंद करना पड़ा। पाकिस्तानी सेना पर ऑपरेशन सिंदूर की तेजी और निर्णायक प्रकृति का काफी बुरा असर पड़ा। हमले के 88 घंटों के भीतर ही पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा. और आख़िरकार पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए कहना पड़ा.

 भारत सरकार और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर ने पूरी दुनिया में भारत की रक्षा शक्ति का परचम लहरा दिया. इस ऑपरेशन ने एक गुप्त सन्देश पूरी दुनिया को दिया कि भारत अब हर मुश्किल से लड़ते हुए केवल विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. स्वदेशी मिसाइलों के अद्भुत प्रदर्शन ने एक बार फिर दुनिया को भारत पर गर्व करने का मौका दे डाला है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com