11 साल में मोदी सरकार की 11 बड़ी उपलब्धियाँ: जेपी नड्डा ने बताया कैसा बदला भारत का चेहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की बड़ी उपलब्धियाँ गिनाईं। जानें कैसे देश ने तुष्टिकरण से निकलकर पारदर्शिता, विकास और जिम्मेदारी की राजनीति अपनाई।

Jun 9, 2025 - 18:08
11 साल में मोदी सरकार की 11 बड़ी उपलब्धियाँ: जेपी नड्डा ने बताया कैसा बदला भारत का चेहरा

मोदी सरकार की 11 साल की बड़ी उपलब्धियां, जेपी नड्डा ने

गिनाईं 'दमदार सरकार' की खास बातें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के आज 11 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जेपी नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की बदलती छवि के बारे में बात की. उन्होंने बीते 11 सालों में सरकार द्वारा लिए बड़े फैसलों का जिक्र करते हुए देश पर इसकी प्रभावों की बात कही.

रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरुआत

केंद्रीय मंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को दमदार सरकार बताते हुए कहा कि, '11 साल पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति देख रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदलकर जवाबदेही की राजनीति (politics of responsibility) और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरुआत की.' उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने न्यू नॉर्मल और न्यू व्यवस्था (ऑर्डर) स्थापित किया है. 'यह एक ऐसी सरकार है जो भविष्य को देखकर चलती है. पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी थीं और तुष्टिकरण में विश्वास करती थीं, लेकिन हमने नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ाया है.'

मोदी सरकार की 3 उपलब्धियां

'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा भारतीय जनता पार्टी का मुद्दा रहा है. जेपी नड्डा ने सरकार की तीन मुख्य उपलब्धियों विकास, आविष्कार, और इनोवेशन (नवाचार) की बात करते हुए देश की विकास के मूढ़ों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'हमारी नीतियों में परफोम (perform), रिफॉर्म (reform) और ट्रांसफार्म (transform) का मंत्र दिखता है. हमने 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के सिद्धांत को अपनाया है.'

सरकार के सख्त फैसलों से बदली देश की तस्वीर

मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों में कुछ सख्त फैसलों का जिक्र भी जेपी नड्डा ने विशेष रूप से किया. इन फैसलों में आर्टिकल 370 का हटना, नागरिकता कानून, तीन तलाक और यूसीसी शामिल रहा. आर्टिकल 370 के बारे में उन्होंने कहा कि, 'देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा. ये बदलाव, मोदी सरकार की bold decision की वजह से आया है'. तीन तलाक का खात्मा कर हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिया." आगे टैक्स का मुद्दा भी नड्डा ने उठाया. उन्होंने कहा कि, "सरकार ने देश और समुदाय के हित को मजबूत करने के लिए नया वक्फ कानून बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नोटबंदी, महिला आरक्षण और बजट सुधार जैसे कदम उठाए. भारत जल्द ही विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार, निर्यात, और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में वृद्धि हुई है. टैक्स कलेक्शन में 238% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है."

चिनाब ब्रिज: विकसित भारत की ओर छलांग

जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए चिनाब ब्रिज के उद्घाटन का ज्रिक करते हुए कहा कि, "साल 1995 में नरसिम्हा राव के वक्त चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था और अटल जी ने इसे 'project of national importance' घोषित किया और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया. समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की नीति रही और रीति रही. सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लेने को तैयार हैं."

 सभी वर्गों का सम्मान, गरीबी का समाधान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, पिछले दशक में हमने SC-ST-OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. उसी तरीके से हमने Women-Led Development को आगे बढ़ाया है. महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर SHGs को प्रमोट करने तक... मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है." आगे उन्होंने देश के विकास और गरीबी प्रतिशत में आयी कमी का जिक्र भी इस रिपोर्ट कार्ड में किया. उनका कहना था कि, 'हम गरीबी हटाओ का नारा लेकर नहीं चले हैं, हमने गरीब कल्याण करके दिखाया है. आंकड़े इस बात का सबूत हैं... देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. इसी तरीके से अति गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है.

भारत के स्वास्थय मंत्री और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने भारत के विकास और अर्थव्यवस्था की बात करते हुए कहा, 'सारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ ढंग से आगे बढ़ रही है. यह सरकार पारदर्शिता की नई मिसाल कायम कर रही है


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com