चिनाब ब्रिज बना वादियों का नया ताज, फ्लाइट से भी लोग इसकी खूबसूरती के हुए दीवाने
कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच बना चिनाब ब्रिज इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज अब फ्लाइट यात्रियों के लिए भी आकर्षण का कारण बन चुका है। जानें क्या है इसकी खासियत और कैसे लूटी इसने महफ़िल।

घाटी में चिनाब ब्रिज की खूबसूरती ने लूटी महफ़िल, जानें क्यों वादियां छोड़ केबल
ब्रिज पर टिकीं सबकी नज़रें
जम्मू-कश्मीर अब केवल अपनी वादियों के लिए ही नहीं बल्कि चिनाब ब्रिज के लिए भी मशहूर होने लगा है. चिनाब ब्रिज विश्व का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज है और इन दिनों ये पर्यटकों और यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जैसे ही कोई फ्लाइट चेनाब घाटी के ऊपर पहुँचती है तो पायलट यात्रियों को चिनाब ब्रिज की अनाउंसमेंट करते हैं. पायलट बताते हैं कि नीचे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज दिखाई दे रहा है. पायलट की आवाज़ सुनते ही यात्री अपनी विंडो से इस खूबसूरत नज़ारे को आँखों और कैमरे में कैद करने में जुट जाते हैं.
क्यों खास है चिनाब ब्रिज?
चिनाब ब्रिज यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर -बारामूला रेल लिंक) परियोजना का हिस्सा है. चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. ये पुल नदी के तल से 359 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर मौजूद है. सलाल डैम के पास चिनाब नदी पर बने इस ब्रिज की लम्बाई 1,315 मीटर है. इसका मुख्य आर्च 467 मीटर लंबा है. इसकी क्षमता 266 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं को झेलने की है. अगर तुलनात्मक बात की जाये तो ऊंचाई में चिनाब ब्रिज एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा और दिल्ली के कुतुब मीनार से लगभग पांच गुना ऊंचा है. भारतीय रेल द्वारा पहली बार ब्रिज में एक खास केबल क्रेन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. 915 मीटर चौड़ी खाई को पार करने के लिए दो बड़े केबल कार और 100 मीटर से ऊंचे पाइलन लगाए गए हैं. बाटे करें अगर मटेरियल की तो चिनाब ब्रिज के निर्माण में 28,000 मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ.
चिनाब ब्रिज ने लूटी महफ़िल
जब से चिनाब ब्रिज पर वनडे भारत ने दौड़ लगाना शुरू किया है, तभी से जम्मू-कश्मीर की वादियों के बीच चिनाब ब्रिज पर रफ़्तार पकड़ती ट्रेन के अद्भुत नज़ारे सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. भारत के इस अद्भुत एक्सपेरिमेंट का खूबसूरत रिजल्ट ना केवल भारतीयों को गर्व का मौका दे रहा है बल्कि दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. वादियों में रहने वाले लोगों में भी इस ब्रिज को लेकर गज़ब का क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग लगातार ब्रिज के फोट और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस ब्रिज की कामयाबी को देख लोग भारतीय इंजीनियरों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. चिनाब ब्रिज ना केवल जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल-आर्क रेलवे पुल बना है, इस प्रोजेक्ट देश के विकास को भी जबरदस्त गति दे डाली है.