गुजरात में भारी बारिश के बीच वडोदरा में पुल ढहने से भीषण हादसा, 10 की मौत

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के कारण महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल ढह गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई वाहन नदी में गिर गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Jul 9, 2025 - 14:50
गुजरात में भारी बारिश के बीच वडोदरा में पुल ढहने से भीषण हादसा, 10 की मौत
gujarat-vadodara-bridge-collapse-heavy-rain-10-dead

गुजरात में इन दिनों भारी बारिश से तबाही मची हुई है. भारी बारिश का कहर इस कदर गुजरात के वडोदरा में टूटा है कि वहां एक पुल ढहने से भारी त्रासदी हो गयी है. बुधवार सुबह 8 बजे के करीब वडोदरा के पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का एक हिस्सा अचानक ढह (Gujarat Bridge Collapses) गया. पुल टूटने के इस भयंकर हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए.  इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है.

कैमरे में कैद हुआ पुल टूटने का खौफनाक मंजर 
वडोदरा में लोगों के बीच उस समय हाहाकार मच गया जब महिसागर नदी पर बना पुल अचानक ढह गया. महिसागर नदी पर बने गंभीरा पुल के ढहने से शहर में बड़ा हादसा हो गया. जब पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिरा तो उस वक़्त पुल पर कई वाहन मौजूद थे. इस भयानक हादसे को देख वहां मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. पुल टूटने और गाड़ियों के नदी में गिरने का खौफनाक मंजर स्थानीय लोगों के कैमरे में कैद हो गया है. इस हादसे के कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं. पुल के टूटते ही ट्रक समेत अन्य वाहन नदी में गिर गए, जबकि एक ट्रैंकर ट्रक पानी में समाने से बाल-बाल बचा. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ लोग नदी में गिरे वाहनों को रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं. ट्रैंकर ट्रक का पिछला हिस्सा पुल पर टिका है जबकि आगे का हिस्सा टूटे हुए पुल पर. इस खौफनाक नजारे को देख कई लोगों की सांसे अटक गई.

हादसे में 10 लोगों ने गंवाई जान 
वडोदरा के पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले महिसागर नदी पर बने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. जब ये हादसा हुआ, उस समय पुल लोगों से भरा था. इस हादसे के बाद कई गाड़िया महिसागर नदी में गिर गयीं . इस हादसे के दौरान 10 लोगों की मौत हो गयी, कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है. हादसे के दौरान एक ट्रक भी महिसागर नदी में दिर गया, जिसे बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.  बचाव दल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के बचाव की लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं. 

कैसे हुआ हादसा?
गुजरात के वडोदरा में बारिश पहले से ही कहर बरपा रही है, अब पुल ढहने के हादसे के बाद लोगों के बीच खौफ का माहौल है. स्थानीय लोगों की मानें तो गंभीरा पुल लंबे समय से जर्जर हालत में था. इस हादसे को प्रशासन की गंभीर की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है. वडोदरा प्रशासन और एनडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुल पर फंसे एक टैंकर को गिरने से बचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. वडोदरा टीम, पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ सभी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरा पुल हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घटना की जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, "आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है. मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. मैंने वडोदरा कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों के तत्काल उपचार और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं."


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.