छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मंगलवार को नारायणपुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मंगलवार को नारायणपुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर में अबूझमाड़ के टेका मेट इलाके में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों का दल सर्चिंग पर निकला था और उसका नक्सलियों से आमना सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। इस मुठभेड़ में कितने नक्सली हताहत हुए हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
आईएएनएस एसएनपी/एसकेपी
BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.
(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)