लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन
लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद करीब 20 मिनट तक राम मंदिर में निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
अयोध्या : लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद करीब 20 मिनट तक राम मंदिर में निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
सीएम योगी ने मंदिर के फर्स्ट फ्लोर के निर्माण को देखा और वहां मौजूद इंजीनियर से पांच मिनट तक बातचीत की। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अफसरों के साथ कुछ देर तक बातचीत की। इसके पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरे, जहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद सीएम योगी सीधे राम मंदिर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी अफीम कोठी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी दो दिन के अयोध्या दौरे में संतों व पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। यहां पर कई विकास कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा यहां के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव भी होना है।
BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.
(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)