बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर भाजपा हाईकमान सख्त, नड्डा ने दी बयानबाजी से बचने की सलाह
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पहलवानों पर किए गए बयान को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृजभूषण को फोन कर उन्हें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयानबाजी से बचने की सलाह दी है।
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पहलवानों पर किए गए बयान को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृजभूषण को फोन कर उन्हें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयानबाजी से बचने की सलाह दी है।
हाल ही में बृजभूषण ने पिछले साल दिल्ली में महिला खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया था। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान भी किया था। बृजभूषण का यह बयान तब आया जब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते शुक्रवार को कांग्रेस जॉइन किया था।
बजरंग पूनिया ने बृजभूषण को जवाब देते हुए कहा था, "हिम्मत है तो वह हरियाणा आकर दिखाएं, यहां की जनता उनका स्वागत अपने हिसाब से करेगी।"
बृजभूषण के इस तरह के बयानों के कारण उन्हें न केवल हरियाणा में बल्कि भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में भी उनके बयानों का कड़ा विरोध किया जा रहा है।
भाजपा हाईकमान ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बृजभूषण को फटकार लगाई है और उनसे विनेश और बजरंग के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा है। पार्टी नेतृत्व नहीं चाहता कि उनके बयानों से पार्टी की छवि को कोई नुकसान पहुंचे, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.