पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर बस मालिकों की बैठक

उप पुलिस अधीक्षक  सतीष ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज द्वारा बस मालिको को यातायात व्यवस्था एवं संचालन के लिए दिये गये आवश्यक निर्देश

Apr 29, 2024 - 01:06
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर बस मालिकों की बैठक
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर बस मालिकों की बैठक

दुर्ग : पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा जिले की यातायात व्यवस्थाओं को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए दिये गये आवश्क निर्देश के पालन में शनिवार को सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग,  विष्णु ठाकुर निरीक्षक परिवहन विभाग द्वारा यातायात जोन दुर्ग कार्यालय में बस मालिको की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये।

चालक परिचालक किसी प्रकार का नशा (शराब व अन्य मादक पदार्थ) का सेवन कर वाहन न चलाये अगर चालक परिचालक कोई भी नशा कर बस में पाया गया तो उस पर सीधा कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जाएगा!
बस मालिक इस बात पर ध्यान दे कि कोई भी चालक परिचालक अतिरिक्त समय कार्य करता है शादी ब्याह में जाने पर नींद पूरी नहीं होने के कारण और फिर लगातार बस चलाने के कारण नींद आने, झपकी आने पर यात्री वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है
कोई भी बस सर्विस लेन का उपयोग न करे सर्विस लेन दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों के लिए सुरक्षित रखा जाए अन्यथा चालक परिचालक पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।

विशेष कर ख़ुर्शीपार एवं सिरसागेट चौक में सिग्नल का पालन करे सर्विस रोड में वाहन ना चलाये!-तेज गति एवं शराब पीकर वाहन न चलाए एवं सुरक्षित रहें। 
क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये! , टैफिक नियमों का पालन करे एवं व्यवस्था में सहयोग करें।
 मिटिंग में यातायात जोन दुर्ग प्रभारी निरीक्षक यशकरण धु्रवे, बस मालिक संघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, अमदजीत सिंह, लोकेश्वर सिंह, सुमीत ताम्रकार उपस्थित रहें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com