कोलकता में आज 'छात्र समाज' की रैली, नबन्ना अभियान के लिए जुटेंगे स्टूडेंट्स
कोलकाता में नबन्ना अभियान के तहत छात्र समाज ने आज बड़ी रैली की, जिसमें ममता बनर्जी के इस्तीफे और न्याय की मांग उठाई गई।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में छात्र संगठन 'छात्र समाज' ने आज 27 अगस्त को नबन्ना अभियान के तहत एक बड़ी रैली आयोजित की है। संगठन ने इस रैली को शांतिपूर्ण रखने का संकल्प लिया है और इसके मुख्य मुद्दे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग और आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी हैं।
बंगाल सरकार ने इस रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 'पश्चिमबंगा छात्र समाज' नामक इस संगठन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना के विरोध में नबन्ना अभियान का आह्वान किया है। यह संगठन खुद को अराजनीतिक बताता है, लेकिन भाजपा ने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। हावड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है और इस प्रदर्शन का मुख्य केंद्र है।
वहीं, वामपंथी दलों ने इस विरोध मार्च से खुद को अलग कर लिया है। उनका आरोप है कि भाजपा-आरएसएस इस विरोध प्रदर्शन का उपयोग 'लोगों के आंदोलन' को भटकाने के लिए कर रहे हैं।
रैली के लिए 'पश्चिम बंग छात्र समाज' और 'संग्रामी जौथा मंच' ने पुलिस से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद, छात्र संगठन ने रैली निकालने का संकल्प लिया है। इसको देखते हुए, पुलिस ने नबन्ना के आसपास धारा-144 लागू कर दी है।
कोलकाता पुलिस के मुताबिक, 'नबन्ना अभियान' के दौरान शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कुल 19 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, और अलग-अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड्स भी बनाए गए हैं। नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3-स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।
BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.
(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)