बैंकों में लावारिस पड़े हैं ₹78,213 करोड़! अब सरकार लगाएगी दावा – क्या आपको भी मिलेगा पैसा?
देश के बैंकों में सालों से ₹78,213 करोड़ बिना दावे के पड़े हैं। सरकार अब इन पैसों पर करेगी दावा। जानिए क्या आपके हिस्से में भी आ सकता है कुछ पैसा?

बैंकों में लावारिस पड़े हैं ₹78,213 करोड़! अब सरकार लगाएगी दावा – क्या आपको भी मिलेगा पैसा?
क्या आपको पता है कि देश के बैंकों में ऐसे हजारों करोड़ रुपये पड़े हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है? जी हां, RBI की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों में करीब ₹78,213 करोड़ लावारिस पड़े हैं। मतलब – ये ऐसे पैसे हैं जिनके मालिक या तो गुजर चुके हैं या फिर उन्होंने कभी इन पैसों पर दावा ही नहीं किया।
अब सरकार ने एक नई पहल शुरू की है – इन पैसों को एक सेंट्रल पोर्टल के ज़रिए वापस लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस पोर्टल का नाम है UTRUST (Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information)।
कौन-कौन से बैंक इसमें शामिल हैं?
इस पोर्टल से देश के 30 बड़े बैंक जुड़े हैं, जिसमें SBI, HDFC, ICICI, PNB जैसे बैंक शामिल हैं। आप सिर्फ आधार नंबर, पैन नंबर या नाम से सर्च करके पता लगा सकते हैं कि आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम कोई लावारिस खाता तो नहीं है।
क्या आप भी चेक कर सकते हैं?
बिलकुल! अगर आपके किसी रिश्तेदार का पुराना खाता रहा है या किसी ने जीवन बीमा लिया था, तो आप यह जरूर चेक करें। क्या पता, कुछ पैसा आपका इंतज़ार कर रहा हो।