धनबाद में मिला कोरोना से संक्रमित मरीज

झारखंड के धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद उसे तत्काल केंद्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरीज का उपचार जारी है।

Apr 25, 2024 - 18:19
धनबाद में मिला कोरोना से संक्रमित मरीज
धनबाद में मिला कोरोना से संक्रमित मरीज

झारखंड: धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद उसे तत्काल केंद्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरीज का उपचार जारी है इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रताप ने बताया कि पश्चिम बंगाल से एक बीसीसीएल कर्मी धनबाद आया था कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा, "यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धनबाद में मरीज ने किन-किन लोगों से मुलाकात की जिन-जिन लोगों से उसने मुलाकात की होगी उनका उपचार भी चिकित्सकीय निगरानी में शुरू किया जाएगा ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके" साल 2020 में कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक देते ही चौतरफा हाहाकार मचा दिया था जिसके बाद पलक झपकते ही यह बीमारी दुनियाभर में फैल गई उन दिनों कोरोना से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन भी नहीं थी ऐसे में चुनौतियां ज्यादा हो गई थीं जिसके बाद जब इससे निपटने के लिए वैक्सीन तैयार हुई तब जाकर कोरोना के आतंक पर गहरा आघात पहुंचा।

आईएएनएस एसएचके/एसकेपी



BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com