गृहणियों की अनदेखी क्षमता को पहचानने का मंच - मिसेज इंडिया 2024

शुक्रवार को देश का सबसे बड़ा ब्यूटी और लाइफ स्टाइल कार्यक्रम मिसेज इंडिया 2024 आयोजित किया गया। कार्यक्रम को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन गृहलक्ष्मी पत्रिका और हिन्दी न्यूज चैनल भारत अपडेट के सहयोग से किया गया।

Sep 15, 2024 - 18:06
गृहणियों की अनदेखी क्षमता को पहचानने का मंच - मिसेज इंडिया 2024
गृहणियों की अनदेखी क्षमता को पहचानने का मंच - मिसेज इंडिया 2024

नई दिल्ली : शुक्रवार को देश का सबसे बड़ा ब्यूटी और लाइफ स्टाइल कार्यक्रम मिसेज इंडिया 2024 आयोजित किया गया। कार्यक्रम को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन गृहलक्ष्मी पत्रिका और हिन्दी न्यूज चैनल भारत अपडेट के सहयोग से किया गया।

मिसेज इंडिया 2024 का उद्देश्य भारत की गृहणियों को सशक्त बनाना है। इसके साथ ही गृहणियों को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए बाधाओं को तोड़ने के लिए प्रेरित करना हैं। इस शो में गृहणियों और वर्किंग महिलाओं ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लिया और बेहतरीन फैशन, ग्लैमर, प्रतिभा के साथ ही अन्य टैलेंट दिखाए।

मिसेज इंडिया 2024 की शान बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक सौंदर्य की दुनिया में मशहूर शहनाज हुसैन भी मौजूद रही। इसके साथ ही इस कार्यक्रम भारत अपडेट न्यूज चैनल के डायरेक्टर श्याम जी और दिग्गज मीडिया हस्ती विवेक पाठक मौजूद रहे।

बता दें कि शो के अंतिम चरण में गोल्ड सिल्वर कैटेगरी में  मिसेज इंडिया 2024 का ताज कीर्ति वर्मा को और एलीट कैटेगरी मे मिसेस इंडिया 2024 का ताज शालिनी सोनी के सर पर सजा। 

कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए गृहलक्ष्मी पत्रिका की प्रधान संपादक श्रीमती वंदना वर्मा और भारत अपडेट न्यूज चैनल के श्याम जी ने कहा कि "मिसेज इंडिया केवल कोई ब्यूटी पेसेंट नहीं है, बल्कि हर एक प्रतियोगी के लिए विकास और परिवर्तन की व्यक्तिगत यात्रा है। इन गृहणियों की अनदेखी क्षमता को मिसेज इंडिया और बेहतर तौर से बाहर निकालने और सबके सामने रखने का काम करता है।"



BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com