केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पहले ही दिन 29 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। यह आस्था का नया कीर्तिमान है।

May 11, 2024 - 09:05
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

रूद्रप्रयाग / सत्यपाल नेगी : विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं।

बाबा केदारनाथ के प्रति भक्तों का अपार स्नेह और आस्था इसी बार से ही झलकने लगी है। 16 किलोमीटर के कठिन पैदल मार्ग पर भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। पहले ही दिन 29 हजार से अधिक भक्त दर्शनों के लिए पहुंचे। यह संख्या हर साल कपाट खुलने के दिन का नया रिकॉर्ड है।

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार के अनुसार, 10 मई को दर्शनार्थियों की संख्या इस प्रकार रही:

  • पुरुष: 19282
  • महिला: 9333
  • बच्चे: 415
  • कुल: 29030

यह भक्तों की भक्ति और उत्साह का प्रमाण है।



BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com