फर्रुखाबाद में पेड़ से लटका मिला दो लड़कियों का शव
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह आम के बाग में पेड़ से दो लड़कियों के शव लटके हुए मिले।
फर्रुखाबाद मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों के हत्या और रेप की आशंका को खारिज कर दिया है। दोनों शव के पोस्टमार्टम से सुसाइड की THEORY की पुष्टि हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाकर दम घुटने से हुई है। वहीं पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद एसपी फर्रुखाबाद आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूरा केस सुसाइड का है। दोनों ही लड़कियों के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है।
दरअसल यह घटना फरुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव के पास की है। जहां आम के बाग में दोनों लड़कियों के शव फंदे से लटके मिले। ग्रामीणों ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी तो बेटियों के शव लटके देख उनके होश उड़ गए।
शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या या दुष्कर्म की आशंका से इनकार किया था। दोनों लड़कियां अच्छी दोस्त थीं और देर रात जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने अपने परिवार के साथ निकली थीं और दोनों के शव कार्यक्रम स्थल से करीब 150 मीटर दूर आम के बाग में दुपट्टे से लटके मिले।
BharatUpdateNews.Com पर देश की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. राष्ट्रीय और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.
(Follow Bharat Update on GOOGLE NEWS and never miss an update!)